IIT Guwahati 25th Convocation : उपराष्ट्रपति ने किया संबोधित, कहा- UCC लागू करने का वक्त आ गया

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 5:45 PM IST

Etv Bharat

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज असम के गुवाहाटी दौरे पर पहुंचे हैं. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने पहले प्रसिद्ध कामाक्ष्या मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वे आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए.

गुवाहाटी : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि संविधान के निर्माताओं की परिकल्पना के अनुरूप समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 44 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राज्य देशभर में अपने नागरिकों के लिए यूसीसी लागू करने का प्रयास करेगा. उपराष्ट्रपति भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के 25वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, "यह संविधान के निर्माताओं की सोच थी. इसे लागू करने का वक्त आ गया है. कोई बाधा या और विलंब नहीं हो सकता."

जानकारी के मुताबिक, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ गुवाहाटी पहुंचे हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी के 25वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए असम के एक दिवसीय दौरे पर आए धनखड़ का लोकोप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयपोर्ट पर असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने स्वागत किया. उन्होंने पहले यहां के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, असम के कैबिनेट मंत्री जयंतमल्ला बरुआ और अन्य विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे.

कामाक्ष्या मंदिर में पूजा अर्चना करते उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व पत्नी सुदेश धनखड़.
कामाक्ष्या मंदिर में पूजा अर्चना करते उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व पत्नी सुदेश धनखड़.

उल्लेखनीय है कि गुवाहटी पहुचने के तुरंत बाद, धनखड़ और उनकी पत्नी देवी की पूजा करने के लिए नीलाचल पहाड़ियों के ऊपर स्थित कामाख्या मंदिर गए. मंदिर में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ, पुजारियों और मंदिर के अधिकारियों ने दोनों का स्वागत किया. उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने गर्भगृह में पूजा के लिए जाने से पहले मंदिर के सौभाग्य कुंड (तालाब) में प्रार्थना की और मंदिर की परिक्रमा भी की. धनखड़ आईआईटी-गुवाहाटी के 25वें दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया. मौके पर उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत भी की.

पढ़ें : Rajasthan : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का राहुल गांधी पर तंज- कुछ लोगों का हाजमा खराब, इसलिए भारत को लेकर कर रहे बेतुकी बातें

इस वर्ष कुल 1990 छात्र स्नातक की डिग्री हासिल की. इससे पहले धनखड़ तीन मई को डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुए थे. इस बीच, कामरूप जिला प्रशासन ने जिले में और विशेष रूप से आईआईटी-गुवाहाटी परिसर के आसपास कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं. कामरूप जिला मजिस्ट्रेट कीर्ति जल्ली ने एक आदेश में दिन के दौरान कामरूप जिले के अधिकार क्षेत्र में ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिये हैं.

(अतिरिक्त इनपुट- एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.