ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराना हमारा मुख्य उद्देश्य : मुकेश शाहनी

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 4:08 PM IST

बलिया में चुनाव प्रचार करने पहुंचे विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश शाहनी ने कहा कि यूपी में भाजपा को हराना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि 2024 से पहले अगर निषाद समाज को आरक्षण नहीं मिला तो हम दिल्ली की कुर्सी खाली कराने के लिए भी लड़ाई लड़ेंगे.

vip-chief-mukesh-sahani
मुकेश शाहनी

बलिया (उत्तर प्रदेश) : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश शाहनी ने कहा कि निषाद समाज को आरक्षण नहीं मिला तो 2024 में दिल्ली की सरकार गिराएंगे. बलिया जिले में वीआईपी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के कैबिनेट मंत्री मुकेश साहनी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में भाजपा को हराना मुख्य उद्देश्य है. कांग्रेस का सपोर्ट करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई दिल्ली से है और निषाद को आरक्षण दिलाना मूल-मंत्र है. इसे लेकर हम यूपी के चुनाव मैदान में हैं.

मुकेश साहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चुनाव के दौरान निषाद समाज को आरक्षण देने की बात करते हैं, लेकिन फिर भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में यूपी की योगी सरकार गिराएंगे. 2024 से पहले हमारा आरक्षण लागू नहीं करेंगे तो हमारी लड़ाई दिल्ली की कुर्सी खाली कराने के लिए भी होगी.

मुकेश शाहनी

साथ ही मुकेश साहनी ने सपा, बसपा के मजबूत प्रत्याशियों को जिताने और भाजपा को प्रदेश में हराने की मुहिम छेड़ने का आह्वान किया. यही नहीं, साहनी ने चुनाव आयोग पर व्यक्ति विशेष के प्रभाव में वीआईपी के सिंबल से चुनाव लड़ने उतरे आधे प्रत्याशियों का नामांकन खारिज करने का आरोप भी लगाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.