ETV Bharat / bharat

रेलमंत्री ने प्लेटफॉर्म पर ली चाय की चुस्की, बच्चों को बांटी टॉफी

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 12:04 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जहां स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की. वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिये व्हील चेयर सर्विस की शुरुआत की. इसके अलावा उन्होंने यात्रियों से बातचीत की, नुक्कड़ नाटक देखा और रेल अधिकारियों के साथ स्टेशन पर चाय की चुस्की ली.

केंद्रीय रेल मंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का किया दौरा
केंद्रीय रेल मंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का किया दौरा

नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की. वहीं दौरे के दौरान उन्होंने यात्रियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया. इसके अलावा उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कई सौगात दी. इस दौरान स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक भी देखा.

साथ ही उन्होंने रेल अधिकारियों के साथ स्टेशन पर चाय की चुस्की ली और विक्रेता से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की बात कही.

केंद्रीय रेल मंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का किया दौरा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री ने दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्हील चेयर सर्विस की भी शुरूआत की. साथ ही अजमेरी गेट की ओर IRCTC द्वारा संचालित एक फूड प्लाजा का भी उद्घाटन किया.

रेल कर्मचारियों के साथ चाय की चुस्की
रेल कर्मचारियों के साथ चाय की चुस्की

इसके अलावा उन्होंने यात्रियों से भी बात की और यात्रियों से रेल सुविधा के बारे में जाना. जिसमें यात्रियों ने रेलवे को लेकर अच्छा फीडबैक दिया. इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों से साफ-सफाई रखने में सहयोग करने की अपील की.

बच्चों को बांटी टॉफी
बच्चों को बांटी टॉफी

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वां जन्मदिन के मौके पर रेल मंत्री ने छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट दीं. साथ ही एक यात्री ने रेल मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा जाहिर की. जिस पर रेल मंत्री ने यात्री के साथ फोटो भी खिंचाई. इस दौरान वह यात्री को मास्क लगाने की नसीहत देते नजर आये.

दिव्यांगों के लिये व्हीलचेयर
दिव्यांगों के लिये व्हीलचेयर

पढ़ें : कहां तक पहुंची बुलेट ट्रेन, रेल नेटवर्क से कब तक जुड़ेगा पूरा भारत, जानिये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से...

दौरे के समापन के दौरान अश्विनी वैष्णव ने प्लेटफार्म पर रेल अधिकारियों के साथ चाय की चुस्की ली. इस दौरान उन्होंने विक्रेता से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की बात कही. साथ ही पावर सब - स्टेशन में भगवान विश्वकर्मा की पूजा में भी भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.