ETV Bharat / bharat

Bihar Train Accident : बक्सर में बड़ा रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतरीं

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 8:19 AM IST

बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा (train accident in buxar) हुआ है. यहां नाॅर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 बोगियां बेपटरी हो गयी. अब तक 5 लोगों के मौत की खबर है, प्रशासन ने 4 मौतों की पुष्टि किया है.

बक्सर में ट्रेन हादसा
बक्सर में ट्रेन हादसा

बक्सर में ट्रेन हादसा

बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात बड़ा रेल हादसा हो गया. बिहार के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नाॅर्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12506) की 21 बोगियां बेपटरी हो गयी. दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गोवाहाटी के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर जिले के रघुनाथपुर के पास डीरेल हो गई. इस हादसे 21 डिब्बे पटरी से उतर गए और 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल 100 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar Train Accident : बक्सर में मालगाड़ी बेपटरी, बड़ा हादसा होने से टला

बक्सर में पटरी से उतरी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस : बुधवार रात नई दिल्ली से असम के तिनसुकिया जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तेज आवाज के साथ बेपटरी हो गई. बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हादसे के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे में गंभीर रूप से घायलों को पटना रेफर किया किया गया है. कुछ का इलाज बक्सर में ही किया गया है. इस बीच दानापुर रेलवे की क्विक रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद कर रही है.

''ट्रेन बक्सर से खुलकर रघुनाथपुर पहुंची थी, वैसे ही ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गईं. घटनास्थल की ओर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रवाना हो गयी है.''- बक्सर एसपी

रेल परिचालन प्रभावित : रेल हादसे के बाद इस लाइन पर दोनों तरफ से रेल यातायात बाधित है. अन्य ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है. ट्रेन बक्सर रघुनाथ पुर पहुंची थी अचनाक बोगियां पटरी से उतर गईं. घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रवाना हो गई है.

हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.

PNBE - 9771449971

DNR - 8905697493

ARA - 8306182542

COML CNL - 7759070004

Last Updated : Oct 12, 2023, 8:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.