ETV Bharat / bharat

Tokyo Paralympics: शूटर सिंघराज अधाना ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 7:17 PM IST

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में आज निशानेबाज सिंहराज अधाना (Shooter Singhraj Adhana) ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है.

शूटर सिंघराज अधाना
शूटर सिंघराज अधाना

टोक्यो : टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत को निशानेबाज सिंहराज अधाना (Shooter Singhraj Adhana) ने मंगलवार को मेडल दिलाया है. सिंहराज अधाना ने यहां असाका शूटिंग रेंज में पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. सिंहराज अधाना हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad of Haryana) के रहने वाले हैं.

भारतीय निशानेबाज सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana) ने 216.8 अंकों के साथ पी1 पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 (10m air pistol SH1 Men) फाइनल में कांस्य पदक जीता. वहीं, दूसरे भारतीय मनीष नरवाल दुर्भाग्य से सातवें स्थान पर रहे.

शूटर सिंघराज अधाना ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज
शूटर सिंघराज अधाना ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज

पीएम मोदी ने सिंहराज के प्रदर्शन की सराहना करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि 'सिंहराज अधाना का असाधारण प्रदर्शन ! भारत के प्रतिभाशाली निशानेबाज ने प्रतिष्ठित कांस्य पदक जीता. उन्होंने जबरदस्त मेहनत की है और उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं. उन्हें बधाई और आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

सिंघराज अधाना ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज, पीएम मोदी ने की सराहना
सिंघराज अधाना ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज, पीएम मोदी ने की सराहना

यह भी पढ़ें- Mariyappan wins Silver : पुरुषों की ऊंची कूद फाइनल, भारत ने जीता सिल्वर

बता दें कि, निशानेबाज अवनि लेखरा के सोमवार को स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला बनने के बाद टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय निशानेबाजी दल का यह दूसरा पदक है.

Last Updated :Aug 31, 2021, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.