ETV Bharat / bharat

Nadda in Bengal : नड्डा बोले-टीएमसी का मतलब 'आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार'

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 4:30 PM IST

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले पंचायत चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा राज्य के दौरे पर हैं. नड्डा ने टीएमसी पर निशाना साधा (Nadda in Bengal).

Nadda in Bengal
जे पी नड्डा

पूर्बस्थली (पश्चिम बंगाल) : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 'आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार' का पर्याय करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को उसपर पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के क्रियान्वयन में 'बड़े पैमाने पर' अनियमितताएं करने का आरोप लगाया.

टीएमसी के शासन में राज्य के 'ठहर' जाने का दावा करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा 'ममता बनर्जी के जंगलराज' को खत्म करेगी. उन्होंने कहा, 'जब पीएमएवाई का ऑडिट किया जा रहा है तब बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आ रही हैं. इससे पता चला है कि जिन लोगों के पास तीन मंजिला-दो मंजिला मकान हैं, उन्हें इस योजना के तहत मकान मिले हैं. पश्चिम बंगाल में यह स्थिति है.'

नड्डा ने यह भी कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी पश्चिम बंगाल महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की सूची में 'शीर्ष' पर है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'टीएमसी यानी 'टेरर' (आतंक), 'माफिया' और 'करप्शन' (भ्रष्टाचार) है. पश्चिम बंगाल में सर्वत्र भ्रष्टाचार है. चाहे एसएससी भर्ती हो या किसी अन्य प्रकार की भर्ती, नौकरियां बेची जा रही हैं.'

गौरतलब है कि पिछले महीने ही नड्डा नदिया जिले के कृष्णानगर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए पश्चिम बंगाल आए थे. प्रदेश भाजपा सूत्रों ने कहा कि कांथी पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण लोकसभा सीट है. भाजपा की राज्य कमेटी के एक सदस्य ने कहा- कांथी से वर्तमान लोकसभा सदस्य सिसिर अधिकारी हैं, जो पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता हैं.

हालांकि सिसिर अधिकारी आधिकारिक तौर पर अभी भी तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं, लेकिन उनका राज्य की सत्ताधारी पार्टी की गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है. तो इस लिहाज से कांथी 2024 में हमारी पार्टी के लिए फोकस सीट है.

पढ़ें- Tripura Assembly Election 2023: भाजपा की 'डबल इंजन' सरकार ही त्रिपुरा को 'तिहरी मुसीबत' से बचा सकती है: शाह

(एजेंसियां)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.