ETV Bharat / bharat

छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की समेत उसके दो भाइयों पर हमला, तीनों की स्थिति गंभीर

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 4:07 PM IST

नवी मुंबई में यूपी के रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्यों पर जानलेवा हमला हुआ है. उनकी हालत गंभीर है. इस मामले में पांच लोगों पर आरोप लगे हैं. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

Attack on three of a family
Attack on three of a family

मुंबई : नवी मुंबई में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां पर यूपी के तीन पर जानवेला हमला हुआ है. हमले में घायल हुए पीड़ित एक ही परिवार के हैं.

इस मामले में पुलिस ने श्रीनिवास अय्यर नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, चार अन्य आरोपी अब भी फरार हैं.

जानकारी के अनुसार घायलों को इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पीड़ितों के परिजन.

पीड़ितों की मां संतोष कुमारी वैश्य का आरोप है कि 15 दिन पहले उनकी लड़की मंदिर गई थी, इस दौरान प्रकाश नामक एक व्यक्ति ने लड़की के साथ अभद्र व्यवहार किया.

पीड़ितों के परिजन.

उन्होंने कहा कि इसके बाद हमने इसकी सूचना पुलिस को दी थी, इसके बाद पुलिस ने उसको पकड़कर कार्रवाई भी की, तो उनसे पुलिस वालों के समाने हम लोगों को धमकी भी दी थी.

पीड़ितो की मां का आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

उन्होंने कहा कि इसके बाद वह आज पांच लोगो के साथ पर घर पर आया और उन लोगों ने हमारी लड़की के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने मेरे दोनों बेटों और बेटी पर चाकू से जानलेवा हमला किया. इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Last Updated : Apr 18, 2021, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.