ETV Bharat / bharat

पुलवामा में संदिग्ध आतंकवादियों ने बिहार के मजदूर को मारी गोली

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 9:30 PM IST

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गंगू इलाके में सोमवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों (Suspected militants shot ) ने एक मजदूर को गोली मार दी है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, जिसे पुलवामा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की हालत स्थिर है.

jammu
जम्मू

जम्मू: पुलवामा में संदिग्ध आतंकवादियों (Suspected militants shot ) ने एक गैर-स्थानीय मजदूर को गोली मारी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंगू इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में बिहार के रहने वाले पारस मंडन के बेटे विश्वजीत कुमार घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि घायल को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पुलवामा ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों ने आम नागरिक की गोली मारकर हत्या की

यह दिन का दूसरा आतंकी हमला है. इससे पहले मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस बीच, पुलिस ने दोनों हमलों में मामले दर्ज किए हैं और हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.