Patna Crime: AK 47 और AK 56 के साए में बिहार के इस कॉलेज में पढ़ने को मजबूर हैं छात्राएं, जानें क्यों

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:19 PM IST

Studying under police protection Etv Bharat

पटना के एक निजी कॉलेज में मनचलों द्वारा छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामलों को देखते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. AK 47 और 56 की निगरानी में यहां छात्राएं पढ़ने को मजबूर हैं. पुलिस इस कॉलेज में तैनात होकर हालात पर नजर बनाए हुए है. जानें पूरा मामला..

AK 47 की निगरानी में पढ़ाई

पटना: राजधानी पटना जिले के मनेर थाना इलाके में खौफ के साए में एक निजी कॉलेज में AK 47 और AK 56 की निगरानी में छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है. दरअसल लोकल युवकों के भय से 80% छात्राएं कॉलेज आना बंद कर चुकी हैं. वहीं जो आ भी रही हैं, वह भी डर डर कर कॉलेज पहुंच रही हैं. इसके पीछे का कारण छात्राओं के साथ छेड़खानी है. पिछले 31 जनवरी को बदमाशों ने कॉलेज परिसर में घुसकर कर्मियों के साथ मारपीट की थी. इस दौरान मनचलों ने छात्राओं और शिक्षिकाओं के साथ मारपीट और छेड़खानी की थी.

पढ़ें-Patna Crime: नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं से छेड़खानी मामले में पुलिस के हाथ खाली, DGP से कार्रवाई की मांग

AK 47 की निगरानी में पढ़ाई: पूरी घटना मनेर थानाक्षेत्र के छितनावां की है, अंबेडकर नाम की निजी पारा मेडिकल कॉलेज में पिछले 30 जनवरी से लगातार बदमाशों द्वारा यहां की छात्राओं के साथ छेड़खानी और गलत हरकत के मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं स्कूल प्रशासन जब केस करता है तो बदमाशों द्वारा कॉलेज में हमला कर दिया जाता है, फायरिंग की जाती है. छात्राओं के साथ अभद्रता भी जाता है. यही वजह है कि कॉलेज प्रशासन ने मनेर थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है और इसी शिकायत के बाद लगातार हो रही घटना को देखते हुए पटना पुलिस ने कॉलेज को सुरक्षा प्रदान किया है.

छेड़छाड़ की घटनाओं से दहशत: AK 56 और इंसास के निगरानी में बच्चों की पढ़ाई करवाई जा रही है. बच्चों के आने के समय और जाने के समय पुलिस की निगरानी रहती है. पूरा दिन पुलिस बच्चों की हिफाजत में लगी रहती है. कॉलेज के बाहर और कॉलेज के अंदर पुलिस बल मौजूद है. अब किसी भी तरह के छेड़खानी करने वाले युवकों को पुलिस बख्शेगी नहीं. कॉलेज परिसर में हर समय पुलिस की मौजूदगी नजर आती है. पिछले दो दिनों से कैंपस की निगरानी पुलिस के जिम्मे है. कॉलेज के छूटने के बाद ही पुलिस यहां से हटती है. घटना को लेकर कॉलेज प्रशासन के तरफ से दानापुर एएसपी से लेकर डीजीपी तक गुहार लगा चुकी है, लेकिन अभी भी छात्राओं का मानना है कि उन्हें प्रॉपर सुरक्षा नहीं मिल पा रही है. छात्राओं का कहना है कि इसके कारण पढ़ाई बाधित हो रही है.

"हमारी पढ़ाई पर इसका प्रभाव पड़ रहा है. बहुत सारी बच्चियां बदमाशों की छेड़खानी की वजह से कॉलेज नहीं पहुंच रही हैं. लोकल गुंडे हैं जो कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं."- निधि, छात्रा

80 प्रतिशत छात्राओं ने बढ़ाई कॉलेज से दूरी: इस निजी कॉलेज में पढ़ाने वाली शिक्षिकाएं जो दूसरे प्रदेशों से यहां बिहार की छात्राओं को ट्रेंड करने आई हैं वह भी डरी हुई हैं. उनका कहना है कि यह डर तब तक रहेगा जब तक दोषियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती है. अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस की मौजूदगी में पढ़ाई हो रही है. बरहाल पुलिस के एके-47 की निगरानी में पढ़ाई जारी है. पुलिस दोषियों की भी तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई पकड़ में नहीं आया है. जिसकी वजह से कॉलेज के छात्र और छात्राओं में डर बना हुआ है. वही कॉलेज के प्रबंधन कौशल किशोर का कहना है कि छात्र और छात्राओं को डर मुक्त पढ़ाई देने का प्रयास हमारी जारी है.

"हमने पुलिस के पास गुहार लगाई है. थोड़ी सुरक्षा मिली है और सुरक्षा की जरूरत है ताकि पढ़ाई सुचारू तरीके से चल सके. जो बच्चियां हमारे कॉलेज में नहीं आ रही हैं उन्हें भी लाने का प्रयास किया जा रहा है. सबसे पहला प्रयास हमारे विद्यार्थियों की सुरक्षा है और इसके लिए जो कुछ करना पड़ेगा कॉलेज प्रशासन करेगी. अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो कॉलेज चलाना मुस्किल होगा और इसे बंद करना होगा."-कौशल किशोर,कॉलेज के प्रबंधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.