ETV Bharat / bharat

जानिए कहां महिला ने दिया एक साथ 10 बच्चों को जन्म !

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 12:17 AM IST

साउथ अफ्रीका (South Africa) की गोसियामी थमारा सिथोल (Gosiame Thamara Sithole) ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म देने का दावा किया है. बच्चों में सात लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं.

10 babies
10 babies

हैदराबाद : आपने अभी तक जुड़वा बच्‍चों के जन्म लेने के बारे में सुना और देखा होगा, लेकिन हाल ही में एक महिला ने एक साथ दस बच्‍चों को जन्‍म देने का दावा किया है.

साउथ अफ्रीका (South Africa) के प्रिटोरिया से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गोसियामी थमारा सिथोल (Gosiame Thamara Sithole) नाम की महिला ने एक साथ 10 बच्‍चों को जन्‍म देने की बात कही है. जिसने पिछले महीने मोरक्को में नौ बच्चों को जन्म देने वाले मालियन हलीमा सिस्से के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

पहले सोचा था आठ बच्चे होंगे

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 37 वर्षीय गोसियामी थमारा सिथोल (Gosiame Thamara Sithole) ने शुरू में सोचा था कि उनके आठ बच्चे होने जा रहे हैं. लेकिन जब उसने सोमवार की रात को जन्म दिया, तो सिथोल और उनका परिवार 10 बच्चों के जन्म लेने पर हैरान हो गया.

दक्षिण अफ्रीका के गौटेंग प्रांत की सरकार की ओर से बयान
दक्षिण अफ्रीका के गौटेंग प्रांत की सरकार की ओर से बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोसियामी ने एक साथ सात लड़कों और तीन लड़कियों को जन्‍म दिया है. प्रेग्‍नेंसी के दौरान डॉक्‍टरों ने कहा था कि उन्‍हें 6 बच्‍चे हो सकते हैं, लेकिन जब 7 जून को गोसियामी का ऑपरेशन किया गया, तो उन्‍हें एक साथ 10 बच्‍चे हुए. गोसियामी बताती हैं कि उनके पति को उम्‍मीद थी कि उन्‍हें आठ बच्‍चे हो सकते हैं. अपनी सभी बच्‍चों को स्‍वस्‍थ देखकर परिवार के सभी सदस्‍य काफी खुश हैं.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

गोसियामी ने कहा कि उसे अपने अजन्मे बच्चों की चिंता में रातों की नींद हराम हो गई थी. 'वे गर्भ में कैसे फिट होंगे? क्या वे जीवित रहेंगे? क्या होगा यदि वे सिर पर, पेट या हाथों में जुड़े हुए निकले?' उसने कहा, 'मैंने अपने आप से ये सभी प्रश्न तब तक पूछे जब तक डॉक्टर ने मुझे आश्वासन नहीं दिया कि मेरा गर्भ अंदर विस्तार करना शुरू कर रहा है. भगवान ने एक चमत्कार किया और मेरे बच्चे बिना किसी जटिलता के गर्भ में रहे.'

वहीं गोसियामी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किए जाने का भी दावा किया गया है.

पढ़ेंः नुसरत जहां का पति निखिल पर आरोप, बैंक खातों से निकाले पैसे

Last Updated : Jun 10, 2021, 12:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.