ETV Bharat / bharat

कोबरा सांप के साथ स्टंट करना पड़ा महंगा, युवा सपेरे की गई जान

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 7:49 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक में एक युवा सपेरा दोस्तों के बीच कोबरा सांप को चूमने की कोशिश कर रहा था. तभी जहरीले सांप ने उसके होंठ पर काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

nashik snake catcher lost his life
कोबरा सांप के साथ स्टंट

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक सपेरे को पकड़े गए कोबरा सांप के साथ स्टंट करना महंगा पड़ गया. घटना सिन्नर तालुका की है. बताया गया है कि यह एक सपेरा कोबरा सांप को 'किस' करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान सांप ने उसके होठों को काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, मृतक सपेरा नागेश भालेराव एक वर्कशॉप में काम करता था. वह बीते शुक्रवार को एक स्थान पर पकड़े गए सांप को सिन्नर कॉलेज के सामने एक कैफे में ले आया. कैफे का मालिक उसका दोस्त था. नागेश अपने अन्य दोस्तों के साथ कैफे की इमारत की छत पर नाग को ले गया. इसके बाद नागेश सांप को चूमने की कोशिश करने लगा, तभी जहरीले सांप ने उसके होंठ पर काट लिया.

सांप के काटने से नागेश बेहोश हो गया. इसके बाद दोस्तों ने फौरन एंबुलेंस बुलाई और उसे नासिक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक सांप का जहर उसके पूरे शरीर में फैल चुका था, जिस कारण इलाज के दौरान नागेश की मौत हो गई.

सेल्फी के लिए जान खरते में डाल रहे सपेरे
आजकल युवा सपेरे प्रसिद्धि पाने के लिए जान की परवाह किए बिना सांपों के साथ सेल्फी लेते हैं. यह सनक दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. उन्हें यह गलतफहमी है कि गलत काम करने से ज्यादा शोहरत मिलेगी, इसलिए नागेश को जान गंवानी पड़ी. वन विभाग ने सांपों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसे घटनाओं से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.