ETV Bharat / bharat

Bihar Ram Navami Violence: सासाराम और नालंदा में हिंसा, इंटरनेट बंद, जानिए हिंसा के बाद अब कैसे हैं हालात

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 7:49 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 12:30 PM IST

बिहार के दो जिलों नालंदा और सासाराम में रामनवमी के बाद भड़की हिंसा में कई वाहनों, दुकानों और घरों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस और आला अधिकारियों ने दोनों जगहों पर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है, हालांकि माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. धारा 144 अभी भी लागू है और इंटरनेट सेवा बहाल नहीं की गई है.

सासाराम और नालंदा में भड़की हिंसा
सासाराम और नालंदा में भड़की हिंसा

सासाराम और नालंदा में भड़की हिंसा

नालंदा/सासारामः बिहार के सासाराम और नालंदा में भड़की हिंसा के बाद अब स्थिति काबू में है. सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. दोनों जिलों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दोनों जगहों पर धारा 144 लागू है. हिंसा में घायल कुछ लोगों का इलाज पटना में चल रहा है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल, रामनवमी के बाद शुक्रवार को दोनों जगहों पर दो गुटों में झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. इस मामले में नालंदा और रोहतास में दो-दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. नालंदा में 27 और रोहतास में 18 गिरफ्तारियां हुईं हैं.

ये भी पढ़ेंः Violence In Nalanda: सासाराम के बाद नालंदा में भड़की हिंसा की आग, गाड़ियों को फूंका, फायरिंग में 5 घायल

शहर में धारा 144 लागू: नालंदा में शुक्रवार को रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव के बाद भीड़ हिंसक हो गई थी और उसने कई दुकानों में तोड़फोड़ की थी, जिससे यहां की दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई थीं. नालंदा के जिलाधिकारी और एसपी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा ले रहे हैं, इस दौरान नालंदा के एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने और घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है क्योंकि शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

"इंटरनेट सेवा को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. धारा 144 लागू है. आज भी सिलाव में रामनवमी का जुलूस निकलना है. शोभा यात्रा स्थगित नहीं की गई है. पुलिस की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है"- अशोक कुमार मिश्र, एसपी, नालंदा

पूरा इलाका छावनी में तब्दील : इससे पहले पुलिस ने नालंदा में देर रात फ्लैग मार्च निकालकर स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर आईजी राकेश राठी व कमिश्नर कुमार रवि, डीएम शशांक शुभंकर व एसपी अशोक मिश्रा मौजूद रहे. देर रात बैठक भी हुई. दंगा नियंत्रण वाहन, वज्र वाहन सहित दर्जनों विभागीय वाहन मौके पर मौजूद हैं. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. इंटरनेट सेवा अभी तक बहाल नहीं हुई है. हिंसा में घायल हुए लोगों का इलाज पावापुरी और पटना में चल रहा है. पांच लोगों को गोली लगी है, जिसमें तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

कैसे भड़की थी हिंसाः बता दें कि शुक्रवार को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद की ओर से भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और मुहल्ले में दोराहे पर पहुंचकर हंगामा किया और उसके बाद हिंसक झड़प हुई, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल भी हुए और 5 लोगों को गोली लगी. अब तक 23 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जिला प्रशासन सभी क्षतिग्रस्त इलाकों का जायजा ले रहा है. माइक के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव का माहौल अभी भी बना हुआ है. जगह-जगह पुलिस बल दंगा नियंत्रण दल पहुंच गया है.

सासाराम में भी स्थिति तनावपूर्ण : वहीं, सासाराम के ब्राह्मण टोली में फिर से पथराव शुरू हो गया. डीएम एसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, धारा 144 लागू है. आपको बता दें कि नालंदा से पहले सासाराम में भी हिंसक घटना हुई थी. बताया जाता है कि रामनवमी का जुलूस निकलने के बाद एक पक्ष के लोगों ने पंडाल में आग लगा दी थी. जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और शुक्रवार की सुबह दूसरे पक्ष के लोगों ने इसके खिलाफ जमकर हंगामा किया. जहां बवाल के दौरान बदमाशों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और दो घरों में आग लगा दी. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 2 अप्रैल को सासाराम के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में नेताओं की बयानबाजी भी जारी है. भाजपा इसे लेकर सत्ता पक्ष को कटघरे में खड़ा कर रही है, वहीं राजद ने पलटवार करते हुए भाजपा पर ही निशाना साधा है.

"स्थिति अब नियंत्रण में है. तनाव था. यहां एसपी, डीएम समेत जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद हैं. किसी को गोली नहीं मारी गई है."- नवीन चंद्र झा, डीआईजी, शाहाबाद जोन

Last Updated :Apr 1, 2023, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.