ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : बिहार में प्रयागराज जैसा कांड, बदमाशों ने मुखिया पति को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, देखें VIDEO

author img

By

Published : May 14, 2023, 6:03 PM IST

Updated : May 14, 2023, 6:42 PM IST

भोजपुर जिले के आरा में प्रयागराज जैसा हत्याकांड हुआ है. दो बदमाशों ने मुखिया पति को भरे बाजार में गोलियों से भून दिया और हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए. बीच सड़क दर्जनों लोगों के सामने मुखिया पति को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

बिहार में प्रयागराज जैसा कांड
बिहार में प्रयागराज जैसा कांड

बिहार के भोजपुर में प्रयागराज जैसा हत्याकांड

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में यूपी के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड की तरह घटना को अंजाम दिया गया. रविवार दिनदहाड़े बदमाशों ने दौड़ा दौड़ा कर आरा के बड़हरा प्रखंड की पश्चिमी गुंडी पंचायत की मुखिया अमरावती देवी के पति महेंद्र यादव की हत्या कर दी. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में दिख रहा है कि कैसे बदमाशों ने मुखिया पति का पीछा कर बीच सड़क पर गोली मार दी.

इसे भी पढ़ेंः Bhojpur Crime News: बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से मुखिया के पति की मौत

हत्या का LIVE सीसीटीवी वीडियो: वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स दौड़ता हुआ पीछे से आता है और मुखिया पति को पीछे से गोली मार देता है. थोड़ी दूर जाकर मुखिया पति मोटरसाइकिल समेत गिर जाता है. पीछे दौड़ रहा बदमाश भी तब तक वहां पहुंच जाता है और सिर में गोली मार देता है. एक दूसरा बदमाश भी चंद सेकेंड में आ धमकता है. वो भी ताबड़तोड़ दो गोली सिर में मार देता है. शरीर में कोई हरकत नहीं होती देख दोनों फरार हो जाते हैं. आसपास के लोग इस वारदात को देखकर दहशत में आ जाते हैं.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार पहुंचे. एसपी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मृतक के परिजन और आक्रोशित लोगों के द्वारा घटनास्थल के पास से जाम हटाया.

"मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में एक पूर्व मुखिया के पति और जेल से छूटे दो बदमाश की संलिप्तता होने की जानकारी मिली है. पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. घटना में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है"- प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर

मुखिया पति की गोली मारकर हत्या: कृष्णागढ़ थाना अंतर्गत सरैया बाजार मार्ग पर आज रविवार की सुबह हथियार बंद अपराधियों ने मुखिया पति को गोलियों से भून दिया. कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव निवासी मुखिया पति महेन्द्र यादव उर्फ मुन्ना के सिर में गोली मारी गई थी. इसके साथ ही शरीर के कई और जगह पर गोली के निशान पाए गए हैं. उनकी पत्नी अमरावती देवी पश्चिमी गुंडी पंचायत की मुखिया हैं. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

Last Updated : May 14, 2023, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.