ETV Bharat / bharat

RJD अध्यक्ष लालू यादव हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, सीढ़ी से गिरने के कारण कंधे की हड्डी में माइनर फ्रेक्चर

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 12:27 PM IST

सीढ़ियों से गिरने के कारण राजद सुप्रीमो लालू यादव के कंधे की हड्डी में माइनर फ्रेक्चर हो गया है. जिसकी वजह से उन्हें काफी दर्द है. उनकी परेशानी को देखते हुए उन्हें राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां से उन्हें अब रिलीज कर दिया गया है.

लालू यादव राजधानी के पारस हॉस्पिटल में एडमिट
लालू यादव राजधानी के पारस हॉस्पिटल में एडमिट

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रात के 3:30 बजे के करीब राजधानी के पारस हॉस्पिटल की इमरजेंसी में एडमिट कराया गया था. दरअसल लालू प्रसाद (Lalu Yadav sick) रविवार शाम पूर्व सीएम राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड पर स्थित आवास में सीढ़ियों से फिसल गए थे. जिसके कारण उनको दाहिने कंधे और कूल्हे पर चोट आई थी. बताया जा रहा है कि उनके कंधे की हड्डी में माइनर फ्रेक्चर है. हालांकि अब पारस से उन्हें रिलीज (Lalu Yadav released from Paras Hospital in patna) कर दिया गया है. उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि अभी वो स्टेबल हैं.

ये भी पढ़ेंः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव घर में सीढ़ी से गिरे, कंधे की हड्डी टूटी

"अब तबीयत ठीक है, रात में साढ़े तीन बचे भर्ती कराना पड़ा था, लेकिन अभी वो ठीक हैं, उन्हें रिलीज कर दिया गया है"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

इमरजेंसी केयर यूनिट में भर्ती थे लालूः लालू प्रसाद यादव का पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के प्रवक्ता के अनुसार लालू प्रसाद को देर रात 3:30 बजे के करीब अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया था. कंधे में लगी चोट के कारण लालू प्रसाद की हालत थोड़ी खराब थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी केयर यूनिट में एडमिट किया गया है. जहां उनकी पूर्ववर्ती सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

"हमारी डॉक्टरों की टीम लगी हुई है, उनको देर रात 3:30 बजे के करीब अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया था. कंधे में लगी चोट के कारण लालू प्रसाद की हालत थोड़ी खराब थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी केयर यूनिट में एडमिट किया गया था"- डॉक्टर आसिफ, प्रवक्ता , पारस हॉस्पिटल

लालू यादव खतरे से बाहर: इससे पहले लालू यादव को कंकड़बाग के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उनका एक्स-रे और पूरे बॉडी की MRI किया था. रिपोर्ट के आधार पर पता चला था कि उनके कंधे पर माइनर फ्रेक्चर है. डॉक्टरों ने उनको कच्चा प्लास्टर लगाकर वहां से डिस्चार्ज कर दिया था. उसके बाद वो घर आ गए थे, उनकी हालत ठीक थी. लेकिन कल देर रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें पारस में भर्ती कराया गया है.

किडनी की बीमारी से भी हैं ग्रसित: गौरतलब है कि लालू यादव पहले से ही किडनी समेत अन्य दूसरी बीमारी से ग्रसित हैं. हाल ही में लालू यादव जेल से जमानत पर रिहा होकर दिल्ली से पटना पहुंचे थे. लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर भी जाने वाले हैं. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं. पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-लालू यादव ने ट्वीट कर समर्थकों को कहा-"उठकर लड़ने का अब समय आ गया है"

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जा सकते हैं सिंगापुर: लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हैं. उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है, जो पूरी तरह इन्सुलिन पर निर्भर हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के सिंगापुर जाने की पासपोर्ट वाली अड़चन भी कोर्ट से दूर हो गई है. हालांकि सीढ़ियों से गिर जाने के बाद लालू यादव के समर्थक काफी चिंतित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.