राज्य सभा में हंगामे से नायडू क्षुब्ध, कहा- 'आसन को डिक्टेट नहीं कर सकते', कार्यवाही स्थगित

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 6:07 PM IST

rajya sabha

संसद के मानसून सत्र का आज 11वां दिन है. लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. राज्य सभा में आज भी कार्यवाही शुरू होने के बाद सांसदों की नारेबाजी जारी रही. सरकार के खिलाफ आंदोलित राज्य सभा सदस्य वेल में तख्तियों के साथ घुस कर हंगामा करते रहे. इस पर सभापति वेंकैया नायडू भड़क उठे. उन्होंने कहा कि कोई भी सदस्य कार्यवाही संचालन को लेकर सभापति को निर्देश नहीं दे सकता. राज्य सभा में हंगामे के बीच ही दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता संशोधन विधेयक पारित हुआ. बिल पारित के बाद दोपहर 2.40 बजे मिनट पर पीठासीन अध्यक्ष भुवनेश्वर कालिता ने कार्यवाही बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी.

नई दिल्ली : राज्य सभा में हंगामा आज एक बार फिर सभापति वेंकैया नायडू की नाराजगी का कारण बना. हंगामा, नारेबाजी और तख्तियों के साथ शोर मचा रहे सांसदों के रवैये को लेकर सभापति नायडू ने आज तल्ख लहजे में कहा कि कोई भी सांसद सभापति के 'आसन को डिक्टेट नहीं कर सकता.' बता दें कि राज्य सभा में गत 19 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र के दौरान से ही हंगाम हो रहा है. इस कारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है.

सभापति वेंकैया नायडू की नाराजगी

बता दें कि पेगासस जासूसी विवाद, तीन कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को भी राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई और दो बार के स्थगन के बाद बैठक दोपहर दो बजकर करीब 40 मिनट पर दिन भर के लिए लिए स्थगित कर दी गई.

व्यवधान पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए सभापति एम वेंकैया नायडू ने हंगामा कर रहे सदस्यों ने कहा कि उन्हें यहां हंगामा करने के लिए नहीं भेजा गया है. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंगामे को 'हिंसक प्रदर्शन' करार देते हुए कहा कि सदन में व्यवधान उत्पन्न किए जाने के रवैये की भर्त्सना की जानी चाहिए.

संसद के मानसून सत्र का यह तीसरा सप्ताह है और विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से उच्च सदन में अब तक एक बार भी शून्यकाल नहीं हो पाया, प्रश्नकाल हंगामे के बीच हुआ, हंगामे के दरम्यान ही दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दी गई और बैठक अपने तय समय से पहले स्थगित कर दी गई.

पूर्वाह्न 11 बजे बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए. फिर उन्होंने सदन को सूचित किया कि उन्हें कुछ सदस्यों ने अपने-अपने मुद्दों पर चर्चा के वास्ते नियम 267 के तहत पूर्व निर्धारित कामकाज स्थगित करने के लिए नोटिए दिए हैं जिन्हें उन्होंने स्वीकार नहीं किया है. सभापति के इतना कहते ही विपक्षी सदस्य आसन के समक्ष आ कर अपने-अपने मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.

सभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने की अपील करते हुए कहा 'आसन चर्चा की अनुमति देना चाहता है लेकिन इस तरह के माहौल में चर्चा कैसे होगी. ज्यादातर सदस्य चाहते हैं कि सदन में कामकाज हो. लोग देख रहे हैं कि हर दिन किस तरह व्यवधान डाला जाता है. आपको यहां हंगामा करने के लिए नहीं भेजा गया है. आप अपना खुद का नुकसान कर रहे हैं.'

सदन में व्यवस्था बनते न देख सभापति ने 11 बज कर आठ मिनट पर बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी. दोपहर 12 बजे बैठक शुरू होने पर सदन में वही नजारा था. हाथों में तख्तियां लिए विपक्षी सदस्य आसन के समीप आकर सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे. उपसभापति हरिवंश ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत होने और प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध किया. शोरगुल के बीच ही प्रश्नकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, पर्यटन राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आदि ने अपने अपने मंत्रालयों से संबंधित, विभिन्न सदस्यों के पूरक सवालों के जवाब दिए.

सदन में व्यवस्था नहीं बनते देख उपसभापति ने 12 बजकर करीब 40 मिनट पर बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. दो बार के स्थगन के बाद उच्च सदन की बैठक दो बजे शुरू होने पर विपक्ष का हंगामा जारी था. नारेबाजी के बीच ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता संशोधन 2021 विधेयक चर्चा के लिए रखा.

सदन ने संक्षिप्त चर्चा के बाद विधेयक को पारित कर दिया. कुछ सदस्यों ने विधेयक पर मत विभाजन कराए जाने की मांग की. इस पर पीठासीन अध्यक्ष भुवनेश्वर कालिता ने कहा कि वह मत विभाजन के लिए तैयार हैं लेकिन उसके लिए सदन में व्यवस्था होनी चाहिए.

वित्त मंत्री सीतारमण ने हंगामे को 'हिंसक प्रदर्शन' करार देते हुए कहा कि सदन में व्यवधान उत्पन्न किए जाने के रवैये की भर्त्सना की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ' संसदीय शिष्टाचार बहुत महत्वपूर्ण होता है. असहमति होने पर आप विरोध कर सकते है. बहरहाल, जब कोई सदस्य (सदन में) बोलने के लिए खड़ा हो तो उन्हें बाधित करना और धमकाने वाले अंदाज में उन्हें घेर लेना...यह सब अस्वीकार्य है. '

गौरतलब है कि बीजू जनता दल के सदस्य डॉ अमर पटनायक दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहित संशोधन विधेयक पर चर्चा में भाग ले रहे थे तो हंगामा कर रहे विपक्ष के कुछ सदस्य तख्तियां लेकर उनके समीप भी आ गये थे.

वित्त मंत्री ने कहा, 'यह पूरी तरह से विचित्र है कि वे लोग जो व्यवधान में वैयक्तिक रूप से योगदान दे रहे हैं, जब वे बोलने के लिए खड़े होते हैं तो चाहते हैं कि सदन में व्यवस्था रहे...यह कितना स्वार्थी रवैया है ?.....जब सदस्यों को बाधित किया जाता है, चाहे वह प्रश्नकाल हो या शून्यकाल हो... कागज फाड़कर उछाले गए, जब कोई मंत्री या सदस्य बोल रहा होता है तो विरोध कर रहे सदस्य उसकी तरफ आते हैं...यह (रवैया) भर्त्सना योग्य है. मैं चाहती हूं कि सभी सदस्य इस हिंसा और व्यवधान की भर्त्सना करने में मेरा समर्थन करें.'

पढ़ें :- संसद में हंगामे पर छलका नायडू का दर्द, कहा- असहाय होते जा रहे हैं

संसदीय कार्यवाही में व्यधान को लेकर सभापति नायडू ने इससे पहले एक अन्य मौके पर निराशा जाहिर कर चुके हैं. संसद के दोनों सदनों में हंगामे (Parliament Disruptions) और पेगासस जासूसी प्रकरण को लेकर सांसदों की नारेबाजी के अलावा कुछ मौकों पर सदन में अशोभनीय आचरण भी देखा गया है. इन पर गत 26 जुलाई को भी सभापति वेंकैया नायडू का दर्द छलक पड़ा था. उन्होंने कहा था कि हर बीतते दिन के साथ हम असहाय होते जा रहे हैं.

पढ़ें :- 'आसन पर कोई बात थोपी नहीं जा सकती, ड्रामेबाजी स्वीकार नहीं'

अगले ही दिन यानी 27 जुलाई को भी हंगामा कर रहे सदस्यों से सदन की कार्यवाही बाधित करने के उनके रवैये को लेकर आत्मावलोकन करने की अपील करते हुए नायडू ने कहा था कि, शून्यकाल, विशेष उल्लेख आदि के माध्यम से जहां सदस्यों को जन हित से जुड़े मुद्दे उठाने का अवसर मिलता है. वहीं प्रश्नकाल के तहत वे अहम मुद्दों से जुड़े सवाल पूछते हैं. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही बाधित होने से न केवल देश हित को नुकसान पहुंचता है, बल्कि सदस्यों और संसद के हित भी प्रभावित होते हैं.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated :Aug 3, 2021, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.