ETV Bharat / bharat

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले, देश के 200 स्‍टेशनों को बनाएंगे वर्ल्‍ड क्‍लास

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 4:57 PM IST

सहारनपुर के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी सौगात देते कहा कि पीएम मोदी की देशभर के 200 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने की योजना में सहारनपुर और देवबंद रेलवे स्टेशन को भी जोड़ा जा रहा है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले

सहारनपुर: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहारनपुर में मंगलवार को प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने प्रकाशपर्व की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की देशभर के 200 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने की योजना में सहारनपुर और देवबंद रेलवे स्टेशन को भी जोड़ा जा रहा है.

केंद्रीय रेलमंत्री एवं सहारनपुर लोकसभा प्रभारी अश्विनी वैष्णव 2 दिन प्रवास पर सहारनपुर आए हुए हैं. जहां रेल मंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर आगामी निकाय और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ में जोश भरने का काम किया. इस दौरान उन्होंने रेल मंत्रालय द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया. वहीं, रेल मंत्री ने सहारनपुर और देवबंद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लॉस स्टेशन बनाने की भी घोषणा की.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

शर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक को देखते हुए यहां के स्टेशनों का सौन्दर्यकरण किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए चयन किया गया है. मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार में 14,000 करोड़ रुपये हर रेलवे मंत्रालय साल उत्तर प्रदेश में खर्च कर रहा है. जबकि 2014 से पहले पूर्वती सरकारों में महज 1,000 करोड़ रुपये ही खर्च होते थे. इस दौरान उन्होंने पिछले दौरे पर मिली शिकायतों और सलाह पर समाधान किये गए कार्यों को भी गिनाया.

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय, दूरभाष एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालयों की जिम्मेदारी के साथ सहारनपुर लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी है, जिसके चलते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दूसरी बार सहारनपुर दौरे पर आए हुए है. रेल मंत्री ने सहारनपुर को बड़ी सौगात देते हुए सहारनपुर और देवबंद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लॉस बनाने की घोषणा की.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जुलाई के महीने में आप सबके साथ मुलाकात हुई थी. उस वक्त बहुत सारे विषय मीडिया और स्थानीय नेताओं ने उठाए थे. पहले उन विषयों का हिसाब किताब कर लें उसके बाद आगे बात करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा हम सब को एक पॉइंट से मार्गदर्शन देते हैं कि अकाउंटेबिलिटी बहुत रहनी चाहिए जो भी प्रॉमिस फील्ड में जाकर करो. उस पर काम होना सबसे पहले जरूरी है. शिद्दपीठ मां शाकंभरी देवी के मंदिर में आपके इनपुट के बेसिस पर वहां पर तुरंत टावर लगाया गया और 12 अगस्त से लगातार मां शाकंभरी देवी के दरबार में टेलीफोन की सर्विस अवेलेबल है. कोरोना काल में करीब 19 ट्रेन बंद हुई थी. 19 में से 17 ट्रेनों को चालू कर दिया गया है. संगम को जल्द सहारनपुर से देंगे या कोई नई ट्रेन देंगे. देश के 200 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाना है. खलासी लाइन, शारदा नगर में ड्रेनेज की समस्या है, इसके लिए 6.5 करोड़ आवंटित किए. पुलिया के कारण ड्रेनेज नहीं होने की स्थिति में 2.5 करोड़ आवंटित किए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर पुराने लकड़ी के पुल की जगह करीब साढ़े 7 करोड़ की लागत से नया पुल प्रस्तावित कर दिया है.

सहारनपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्स क्लास स्टेशन बनाने के साथ साथ स्टेशन पर लिफ्ट लगाई जाएगी। सहारनपुर स्‍टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए डिजाइनर और आर्किटेक्ट नियुक्त हो गया है. शहर के लोगों से सुझाव लिए जाएंगे. जबकि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के लिए 350 करोड़ का प्रोजेक्ट है. हर जगह जनप्रतिनिधि और समाज से सुझाव लिए जाएंगे. 450 करोड़ से रेलवे बिल्डिंग बनाई जाएगी. पिलखनी में शेड ओपन किया गया है. एलसी 90 पर फ्लाईओवर का काम मंजूर किया गया है.

उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन पर दिनरात काम चल रहा है. अगले महीनों में भारत की ट्रेन भी 130 किलोमीटर प्रतिघन्टा की रफ्तार से दौड़ेंगी. इतना ही नहीं स्पीड 130 से ऊपर बढाने के लिए भी ट्रेक को इंप्रूव करेंगे. रेल मंत्री ने कहा कि वंदे भारत को चलाने का यहां तक मन है. पहले ट्रेक तैयार कर रहे हैं. देवबंद को 23 करोड़ से सुधारेंगे. देवबंद रुड़की लाइन का काम तेजी से चल रहा है. 14 क्रासिंग पर नए फ्लाई ओवर और अंडरपास बनाए जा रहे हैं. जिन अंडरपास में पानी भरता है उसे ऊपर से कवर किया जाएगा. कई ऐसे स्टेशन हैं जहां प्लेटफार्म नीचे हैं उनको ऊंचा करने की मंजूरी. फ्रेट कॉरिडॉर का काम तेजी से चल रहा है.

रेल मंत्री ने बताया कि सहारनपुर में 30 करोड़ की लागत से मेमू ट्रेन शेड बनाया जाएगा. 20 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रिक लोको रिपेयर बनेगा. मेरठ हस्तिनापुर बिजनौर के लिए डीपीआर सर्वे का काम मंजूर हो गया है. 6 माह में काम आगे बढ़ेगा. 70 किमी का प्रोजेक्ट है. अयोध्या, गोमती नगर, चारबाग, गाजियाबाद, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, सहारनपुर. संगम को जल्द सहारनपुर से देंगे या कोई नई ट्रेन चलाई जाएगी. सहारनपुर के 340 गांवों में सिग्नल नहीं थे, टावर मंजूर हो गया है.

इसे पढ़ें- यूपी के कई जिलों में PFI के ठिकानों पर NIA की रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.