ETV Bharat / bharat

Rahul convicted: राहुल को सच बोलने की मिली सजा, ऊपरी अदालत में इस निर्णय को देंगे चुनौती: कांग्रेस पार्टी

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 7:54 PM IST

मोदी उपनाम पर टिप्पणी करने के आरोप में सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी करार दे दिया है और दो साल कारावास की सजा सुनाई है. इसके बाद ही पूरी कांग्रेस पार्टी उनके समर्थन में उतर आई है. साथ ही कांग्रेस का कहना है कि इस फैसले के खिलाफ वे ऊपरी अदालत में जाएंगे.

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस ने 'मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी को लेकर सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को सुनाई गई दो साल कारावास की सजा को कानूनी रूप से गलत निर्णय करार देते हुए गुरुवार को कहा कि इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दी जाएगी. मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सच बोलने और सरकार के काले कारनामों को उजागर करने की सजा मिल रही है, लेकिन राहुल बिना डरे सच बोलते रहेंगे.

फैसले के कुछ घंटे बाद राहुल गांधी सूरत से दिल्ली लौटे, जहां हवाई अड्डे पर कांग्रेस के कई सांसदों एवं नेताओं ने उनका स्वागत किया तथा उनके समर्थन में नारेबाजी की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि सरकार राहुल गांधी को अयोग्य ठहराकर लोकसभा से बाहर करना चाहती है, इसलिए यह सब हो रहा है.

खरगे ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि पहले न्यायाधीशों को बदला गया…. हमको पहले से अंदाजा लग रहा था, लेकिन हम कानून और न्यायपालिका में विश्वास रखने वाले हैं और कानून के तहत लड़ेंगे. बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि कायर, तानाशाह भाजपा सरकार राहुल गांधी और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है, क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं. जेपीसी की मांग कर रहे हैं. राजनीतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार, ईडी और पुलिस भेजती है. राजनीतिक भाषणों पर केस थोपती है.

उन्होंने कहा कि हम उच्च न्यायालय में अपील करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि मानहानि का मुकदमा एक ऐसे विषय के बारे में नहीं कर सकते, जिसमें किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ आक्षेप नहीं है. सिंघवी ने कहा कि जानबूझकर गलत मामलों को थोपकर आवाज बंद करना, यह प्रक्रिया सरकार द्वारा की जा रही है. इससे कहीं अधिक आपत्तिजनक टिप्पणियां भाजपा के लोगों द्वारा की जाती है, लेकिन उसकी अनदेखी की जाती है.

उन्होंने कहा कि सरकार डराने, धमकाने, आवाज दबाने और झूठे मामले दायर करने की लाख कोशिश कर ले, इससे आवाज दबने वाली नहीं है. सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर राहुल गांधी बोलते रहेंगे, आवाज उठाते रहेंगे.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह 'न्यू इंडिया' है, अन्याय के खिलाफ (आप) आवाज उठाएंगे तो ईडी, सीबीआई, पुलिस की प्राथमिकियों से लाद दिए जाएंगे. राहुल गांधी जी को भी सच बोलने और तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की सजा मिल रही है. देश का कानून राहुल गांधी जी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. हम डरने वाले नहीं हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह सच बोलते रहेंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे. देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है.

पढ़ें: Rahul convicted : क्या राहुल गांधी की सदस्यता खत्म हो जाएगी, क्या है कानूनी प्रावधान, जानें

पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब तो हालत यह हो गई है कि मोदी जी का नाम लेने से ही मानहानि हो जाती है. राहुल गांधी ने किस संदर्भ में बयान दिया था, उसे तो देखिए. ललित मोदी, नीरव मोदी, ऐसे और भी मोदी हैं, जो देश का पैसा लूटकर भाग गए, उनके बारे में उन्होंने बात की थी. इसके साथ ही भारतीय युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.