ETV Bharat / bharat

बिहार: स्कूटी के वाइजर में घुसकर आराम फरमा रहा था अजगर, वाहन मालिक ने देखा तो उड़ गए होश

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 12:02 PM IST

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) अंतर्गत इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित वाल्मीकिनगर में अमूमन वन्य जीव निकलते रहते हैं. इसी क्रम में एक 4 फीट लम्बा अजगर एक व्यक्ति के स्कूटी के हेड लाइट के भीतर घुसकर आराम फरमा रहा था. जिसे देखकर वाहन मालिक के होश फाख्ता हो गए. हालांकि वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर सांप को निकाल लिया और जंगल में छोड़ दिया.

Python in Scooty
Python in Scooty

बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा स्थित एक शख्स की स्कूटी में अजगर (Python in Scooty) मिला है. अजगर स्कूटी में घुसकर आराम फरमा रहा था. बताया जाता है कि मंजय नामक एक शख्स अपनी स्कूटी घर से बाहर निकाला और जैसे ही उसे स्टार्ट करने की सोंची, तभी उसे अपने बाइक के मिरर के पास अजगर दिख गया. उसके तो होश उड़ गए और वह भयभीत होकर चिल्लाने लगा. जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए.

ये भी पढ़ें: बिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के पास दिखा विशालकाय अजगर, देखें वीडियो

स्कूटी की वाइजर में घुसा अजगर: ये मामला इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के टंकी बाजार का है. जहां मंजय कुमार घर से अपनी स्कूटी बाहर निकालकर जैसे ही उसे स्टार्ट करना शुरू किया कि उसे आईने के पास अजगर दिखा. अजगर वहां बैठकर आराम फरमा रहा था. जब तक वह उसे वहां से बाहर निकाल पाता, तब तक अजगर स्कूटी की वाइजर में घुस गया (python entered visor of scooty). उसने शोर मचाया, तब स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और फिर लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी.

स्कूटी में आराम फरमा रहा था अजगर: वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर वनकर्मियों की टीम पहुंची और फिर एक बाइक मिस्त्री को बुलाकर स्कूटी का वाइजर खोला गया, जिसमें अजगर आराम फरमा रहा था. वनकर्मियों ने उसे सुरक्षित निकाल कर जंगल में छोड़ दिया. काफी देर तक लोगों की भीड़ वहां जमा रही और सभी आश्चर्य कर रहे थे.

"मेरे भैया गाड़ी निकालने के लिए हमको बोले. हम गाड़ी जब घुमाकर लाए और स्टार्ट करने लगे तो देखे कि आईना में एक अजगर लपटा हुआ था. जबतक बाहर निकालने की कोशिश करते, तब तक वहां से धीरे-धीरे सांप अंदर चला गया"- मंजय कुमार, वाहन मालिक

ये भी पढ़ें: VIDEO: 10 फीट से भी अधिक लंबा अजगर देख ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.