ETV Bharat / bharat

पंजाब परिवहन विभाग ने सुखजिंदर सिंह रंधावा को भेजा नोटिस, वापस करें मंत्रियों के वाहन

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 5:22 PM IST

पंजाब में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा को पंजाब परिवहन विभाग ने नोटिस जारी किया है. जिसमें उनसे कहा गया है कि वे सरकारी वाहन को वापस कर दें.

PUNJAB
PUNJAB

चंडीगढ़: पंजाब में भगवंत मान सरकार लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. सरकार ने अब सरकारी वाहनों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को मान सरकार ने सरकारी वाहन वापस करने के लिए नोटिस जारी किया है.

पंजाब परिवहन विभाग की ओर से रंधावा को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही परिवहन विभाग ने रंधावा को कैबिनेट रैंक वाली गाड़ी वापस करने के लिए कहा है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि वाहन केवल कैबिनेट रैंक के लिए उपलब्ध है. इसलिए वाहन वापस करने में सावधानी बरतनी चाहिए. पत्र में वाहन संख्या का भी उल्लेख किया गया है और यह इनोवा क्रिस्टा वाहन का शीर्ष मॉडल है. विभाग ने रंधावा को कैबिनेट रैंक वाले वाहन जमा करने को कहा है. साथ ही कहा है कि इस वाहन को जमा कराने के बाद उन्हें बदले में वाहन दिया जाएगा.

पंजाब परिवहन विभाग का नोटिस
पंजाब परिवहन विभाग का नोटिस

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड स्थिति की समीक्षा की, बोले- चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.