ETV Bharat / bharat

पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान, युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 10:54 PM IST

मेरठ में मां की दवा लेने गए एक युवक का पुलिस ने 16 हजार का चालान काट दिया और उसके साथ अभद्रता भी की. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज युवक ने कमिश्नरी ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया.

पुलिस
पुलिस

मेरठ : जिले में कमिश्नरी ऑफिस चौराहे के पास एक युवक ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवक को बचाया. बता दें कि युवक आत्मदाह के लिए अपने माता-पिता के साथ पहुंचा था.

युवक की मानें तो मेरठ के थाना गंगा नगर क्षेत्र के लाल पार्क निवासी अशोक जाटव की पत्नी मुकेश की सोमवार को हालत खराब थी. दंपत्ति का 26 साल का बेटा रोहित अपनी मां की दवा लेने 27 सितंबर को बाजार गया था.

आरोप है कि तभी इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा ने युवक को बाइक समेत रोक लिया. जब युवक ने बताया कि उसकी मां बीमार है और वह मेडिकल स्टोर से दवा लेकर आ रहा है तब भी इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा ने उसकी एक न सुनी. युवक ने बताया कि इंस्पेक्टर ने उसके साथ अभद्रता की, एनकांउटर की धमकी दी और बाइक का 16 हजार रुपये का चालान काट दिया.

पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान

ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई से आहत होकर रोहित मंगलवार दोपहर को अपने माता-पिता के साथ कमिश्नरी ऑफिस चौराहे के सामने पहुंचा.

वहां उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया और आग लगाने का प्रयास किया. इस दौरान युवक और उसके माता पिता ने वहां जमकर हंगामा भी किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने युवक को किसी तरह बचाया. पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर दो लाख से अधिक चालान काटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.