ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आज भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु का करेंगे उद्घाटन

author img

By PTI

Published : Jan 11, 2024, 10:34 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 9:27 AM IST

PM Modi to visit Maharashtra : पीएम मोदी आज शुक्रवार को महाराष्ट्र में अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी अटल सेतु का भी उद्घाटन करेंगे. 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इसका निर्माण किया गया है.

atal setu
अटल सेतु

नई दिल्ली/ठाणे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और फिर प्रदेश में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

  • वाहतूकीच्या पायाभूत क्षेत्राचा कायापालट करणारा प्रकल्प अशी ओळख असलेल्या ‘अटल बिहारी वाजपेयी शिवडी- न्हावा शेवा अटल सेतू’ चे रात्रीच्या वेळचे हे मनोहारी दृश्य…#MTHLInauguration#MumbaiConnects#BridgeOfProgress#MTHL pic.twitter.com/PCClE4JXNg

    — CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शहरी परिवहन अवसंरचना और संपर्क को मजबूत करके लोगों के आवागमन की सुगमता को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप मोदी मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएचएल) का उद्घाटन करेंगे, जिसे अब 'अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु' नाम दिया गया है. 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इसका निर्माण किया गया है.

अटल सेतु
अटल सेतु

भारत का सबसे लंबा पुल : मोदी ने दिसंबर, 2016 में इस पुल की आधारशिला रखी थी. यह भारत का सबसे लंबा पुल और भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. यह पुल लगभग 21.8 किमी लंबा छह लेन वाला पुल है, जिसकी लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किमी और जमीन पर लगभग 5.5 किमी है. यह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सीधा संपर्क प्रदान करेगा और मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय को भी कम करेगा. बयान में कहा गया है कि इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच संपर्क में भी सुधार होगा.

अटल सेतु
अटल सेतु

प्रधानमंत्री मोदी 'ईस्टर्न फ्रीवेज ऑरेंज गेट' को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे. 9.2 किलोमीटर लंबी सुरंग 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी और यह मुंबई में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास होगा.

वह सूर्या क्षेत्रीय पेयजल परियोजना के पहले चरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 1,975 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित यह परियोजना महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिलों को पेयजल आपूर्ति प्रदान करेगी, जिससे लगभग 14 लाख लोगों को लाभ होगा.

मोदी कई रेल परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. वह 'सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन'- विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईईपीजेड एसईजेड) के लिए 'भारत रत्नम' (मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर) का उद्घाटन करेंगे.

इसमें विशेष रूप से दिव्यांग छात्रों सहित इस क्षेत्र के कार्यबल के कौशल विकास के लिए एक प्रशिक्षण स्कूल होगा. 'मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर' रत्न और आभूषण व्यापार में निर्यात क्षेत्र को बदलेगा और घरेलू विनिर्माण को भी मदद करेगा.

मुख्यमंत्री शिंदे ने किया नवी मुंबई का दौरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र में अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को नवी मुंबई में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें

Last Updated :Jan 12, 2024, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.