ETV Bharat / bharat

Shahabuddin Son Arrested In Rajasthan: बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा कोटा में गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 9:19 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 10:32 PM IST

बिहार के बाहुबली सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे सहित तीन युवकों को संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी को शांति भंग की धाराओं में पाबंद किया गया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए ओसामा शहाब और सलमान उर्फ सैफ के खिलाफ बिहार के सिवान में रंगदारी में जमीन मांगने, धमकाने के साथ ही फायरिंग का मामला दर्ज है.

Shahabuddin Son Arrested In Rajasthan
Shahabuddin Son Arrested In Rajasthan

कोटा. बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे सहित तीन युवकों को संदिग्ध पाए जाने पर कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन्हें शांति भंग की धाराओं में पाबंद भी किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार दो जने ओसामा शहाब और सलमान उर्फ सैफ के खिलाफ रंगदारी में जमीन मांगने, धमकाने और फायरिंग करने के मामले में बिहार के सिवान के हुसैनगंज थाने में 10 दिन पहले मुकदमा दर्ज हुआ था. इसी के चलते ये लोग बिहार से फरार हो गए थे. इन दोनों के अलावा उनके साथ एक अन्य युवक वसीम अकरम को भी ने गिरफ्तार किया है.

रामगंज मंडी थानाधिकारी मनोज कुमार बेरवाल ने बताया कि कोटा से झालावाड़ की तरफ एक बिना नंबर की गाड़ी जा रही थी. चुनाव के मद्देनजर थाना इलाके के उंडवा में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग चल रही थी. इस दौरान कार को रोका गया, जिसमें तीनों सवार थे. तीनों युवक संदिग्ध लगे, ऐसे में उन्हें थाने पर लाकर उनसे पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने बिहार से गोवा जाने की बात कही. हालांकि, तीनों संदिग्ध लगने पर उन्हें शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपियों में बाहुबली सांसद रहे शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब, सलमान उर्फ सैफ और वसीम अकरम शामिल है.

इसे भी पढ़ें - Nagaur Crime News : भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक पर चढ़ाई गाड़ी, तीन गिरफ्तार

आपको बता दें कि बिहार में आतंक का पर्याय मोहम्मद शहाबुद्दीन दो बार एमएलए और तीन बार सांसद भी रहा था. कोविद-19 के दौरान शहाबुद्दीन की जेल में ही मौत हो गई थी.

Last Updated : Oct 16, 2023, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.