ETV Bharat / bharat

15 दल.. 27 नेता.. एकजुटता पर महामंथन.. रिजल्ट के लिए शिमला का इंतजार

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 8:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता की महत्वपूर्ण बैठक पटना में हुई. बैठक में फैसला हुआ कि शिमला में फिर से विपक्षी एकजुटता की बैठक होगी. यानी कि रिजल्ट के लिए शिमला की बैठक तक सबको इंतजार करना होगा. ना संयोजक के मुद्दे पर सहमति बनी ना ही केजरीवाल के अध्यादेश के मुद्दे पर सहमति बनी. चेहरे पर तो कोई चर्चा ही नहीं हुई. आयोजन के लिए नीतीश कुमार की तारीफ जरूर होती रही.

Opposition unity meeting
Opposition unity meeting

पटना: पटना में विपक्षी दलों की महत्वपूर्ण बैठक की लंबे समय से चर्चा हो रही थी. 15 दल के 27 नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री आवास के लोक संवाद में पहुंचे थे.

पढ़ें- Patna Opposition Meeting : शिमला में फिर बैठेंगे विपक्षी दल, संयोजक के नाम पर वहीं लगेगी मुहर

बैठक में कौन कौन विपक्षी नेता हुए शामिल?: कांग्रेस के राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के अलावे छह राज्यों के मुख्यमंत्री जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो आयोजक थे, इस बैठक में शामिल हुए.

Opposition unity meeting
ईटीवी भारत GFX.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए. इसके साथ एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, वामपंथी नेता डी राजा, सीताराम येचुरी और दीपंकर भट्टाचार्य बैठक में मौजूद रहे.

शिमला में होगी अगली बैठक: बिहार से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बिहार सरकार के मंत्री भी मौजूद थे. कुल मिलाकर 15 दलों के 27 नेता इस महामंथन में मौजूद थे. सब ने अपनी अपनी बात रखी लेकिन बीजेपी के खिलाफ कैसे लड़ा जाएगा इस पर कोई फैसला नहीं हुआ. अगली बैठक शिमला में होगी यह जरूर तय हुआ और अगली बैठक की कमान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे को दिया गया है.

Opposition unity meeting
ईटीवी भारत GFX.

नीतीश की जमकर हुई तारीफ: विपक्षी दलों की बैठक में नीतीश कुमार ने खूब वाहवाही बटोरी. लंबे अरसे बाद लालू प्रसाद यादव राजनीतिक बैठक में सक्रिय दिखे. लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को जल्द शादी करने और बारात ले चलने की सलाह भी दी. कुल मिलाकर नीतीश कुमार के इंतजाम खाने पीने की खूब तारीफ हुई.

Opposition unity meeting
ईटीवी भारत GFX.

सीटों के फॉर्मूले पर पेंच: विपक्षी बैठक में सीटों के फॉमूले पर भी बात नहीं हुई. सीटों का पेंच आगे भी बड़ी परेशानी खड़ा कर सकता है. आखिर कौन किसके लिए अपनी सीट छोड़ेगा? कौन कम सीट पर भी राजी होगा. सबसे बड़ी बात ये कि अगर किसी एक को ज्यादा सीटें गईं तो बाकी नेताओं को क्या किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.