ETV Bharat / bharat

GMCH में मौतों पर स्वास्थ्य मंत्री का यू-टर्न, ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 12:04 PM IST

गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में ऑक्सीजन की कमी (lack of oxygen) के कारण कई कोरोना मरीजों की मौत के करीब ढाई महीने बाद सरकार का चौंकाने वाला बयान आया है. स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

GMCH
GMCH

पणजी : गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Goa Medical College and Hospital) में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई कोरोना मरीजों की मौत मामले में सरकार ने यू-टर्न ले लिया है. गोवा सरकार का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे (Vishwajit Rane) ने अब विधानसभा में कहा है कि महामारी के दौरान जीवन रक्षक गैस की कमी का सामना नहीं करना पड़ा इसलिए इसके कारण होने वाली किसी भी मौत का कोई सवाल ही नहीं था. शुक्रवार को सदन में दिए गए बयान में राणे ने कहा, 'जीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी के कारण एक भी कोविड​-19 मरीज की मौत (death of covid-19 patient) नहीं हुई.'

वह विपक्ष के नेता दिगंबर कामत द्वारा सदन के पटल पर रखे गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा, 'किसी भी समय जीएमसीएच में ऑक्सीजन की आपूर्ति स्टॉक से बाहर नहीं हुई और ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने के कारण कोई मौत नहीं हुई.

11 मई को ये कहा था स्वास्थ्य मंत्री ने

उनका बयान 11 मई को की गई उनकी अपनी टिप्पणी के विपरीत था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जीएमसीएच में 24 घंटे के भीतर ऑक्सीजन की कमी के कारण 26 लोगों की मौत हो गई. उस समय राणे ने कहा था कि 11 मई को सुबह 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अस्पताल को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने से इन मरीजों की जान चली गई.

गौरतलब है कि गोवा में कोरोना के अब तक 1,71,052 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 3,146 हो गई है.

पढ़ें- गोवा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 26 मरीजों की मौत

पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे : गोवा कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.