ETV Bharat / bharat

फुलवारीशरीफ PFI मामले में NIA ने कर्नाटक, केरल, बिहार में 25 जगहों पर छापेमारी की

author img

By

Published : May 31, 2023, 10:54 AM IST

Updated : May 31, 2023, 5:02 PM IST

पिछले साल बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या और कार्यक्रम में तोड़फोड़ की साजिश रचने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने कर्नाटक के बंटवाला, बेलथांगड़ी, उप्पिनंगडी समेत कई जगहों पर छापेमारी की. इसके अलावा बिहार और केरल में कई स्थानों पर एनआईए ने छापेमारी की है.

Prime Minister Modi case
प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली : पिछले साल बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में तोड़फोड़ और उनकी हत्या की साजिश रचने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार देश भर में छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के फुलवारीशरीफ मामले में कर्नाटक, केरल और बिहार में लगभग 25 स्थानों पर छापेमारी की. सिर्फ कर्नाटक में ही पीएफआई के कैडरों से जुड़े 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस मामले में एनआईए देश में पीएफआई की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए खाड़ी देशों से आने वाले पैसे से जुड़े लिंक भी तलाश रही है. एनआईए पीएफआई को मिलने वाली फंडिंग की हवाला नेटवर्क की जड़ें तलाश रही है.

कर्नाटक के 16 जगहों पर रेड : कर्नाटक में एनआईए के अधिकारियों ने बंटवाला, बेलथांगडी, उप्पिनंगडी और वेनूर समेत कई जगहों पर कई घरों, दफ्तरों और एक अस्पताल में छापेमारी की. हाल ही में बंटवाला और पुत्तूर में इसी तरह के मामलों में तलाशी ली गई थी. बंटवा निवासी मोहम्मद सिनान, सजीपा मूड के सरफराज नवाज, पुत्तूर के इकबाल, अब्दुल रफीक को एनआईए ने हिरासत में लिया था.

केरल के चार जिलों में एनआईए की छापेमारी : केरल के कासरगोड, तिरुवनंतपुरम, कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों में छापेमारी की गई. कासरगोड के कुंजट्टूर निवासी आबिद के. एम. मबाथा को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, कुंचथुर निवासी अब्दुल मुनीर के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी आज सुबह पांच बजे शुरू हुई और सात घंटे तक चली और दोपहर 12 बजे तक चली. एनआईए के अधिकारियों को मौजूदा छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये के लेन-देन के कई डिजिटल सबूत और दस्तावेज मिले हैं. मलप्पुरम जिले में दो जगहों पर जांच जारी है.

  • #WATCH | NIA is conducting raids at about 25 locations in Karnataka, Kerala and Bihar in connection with the Popular Front of India Phulwarisharif case

    (Visuals from Mangaluru, Karnataka) pic.twitter.com/JH4fXl5C72

    — ANI (@ANI) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि इससे पहले एनआईए ने एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें पॉपुलर फ्रंट के कार्यकर्ताओं को खोजने पर इनाम देने की घोषणा की गई थीय.एनआईए का पोस्टर पलक्कड़ जिले के वल्लपुझा पंचायत में लगाया गया था. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने के मामले में भी जांच चल रही है. गिरफ्तार पॉपुलर फ्रंट के कार्यकर्ताओं से मिले बयान के आधार पर एनआईए को जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रची जा रही है.

साजिश से जुड़े संदिग्धों के विभिन्न परिसरों पर अभी भी छापे मारे जा रहे हैं. जो कि पीएफआई और उसके नेताओं और कैडरों से संबंधित है. बताया जा रहा है कि एक साजिश को अंजाम देने के लिए विभिन्न राज्यों से पीएफआई के कैडर पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में जमा हुए थे. इससे पहले एनआईए ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था. उस समय मामले में पीएफआई से संबंधित कई आपत्तिजनक लेख और दस्तावेज जब्त किए गए थे. बता दें कि इस मामले में पहली एफआईआर 12 जुलाई 2022 को बिहार के पटना जिले के फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. उसी साल 22 जुलाई को यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया था.

  • #WATCH | Visuals from Bihar's Katihar as NIA raids are underway at about 25 locations in Karnataka, Kerala and Bihar in connection with the Popular Front of India Phulwarisharif case pic.twitter.com/2y6XfO0ZlZ

    — ANI (@ANI) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस साल 4-5 फरवरी को, एनआईए ने बिहार के मोतिहारी में आठ स्थानों तलाशी ली थी. उसी दिन दो संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया था. एनआईए का दावा है कि इन दो संदिग्धों ने ही पीएम मोदी की हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए हथियार और बारूद की व्यवस्था की थी. गिरफ्तार लोगों की पहचान तनवीर रजा उर्फ ​​बरकती और मोहम्मद आबिद उर्फ ​​आर्यन के रूप में बताई गई थी.

पढ़ें : NIA Raid In Bihar: कटिहार में NIA का छापा, PFI से जुड़े महबूब आलम की तलाश में पहुंची टीम

पढ़ें : Ludhiana Court Blast Case: एनआईए ने केएलएफ चीफ लखबीर सिंह के खिलाफ दायर की चार्जशीट

पढ़ें : NIA ने ISIS से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, जबलपुर में एमपी ATS के साथ संयुक्त कार्रवाई, 3 गिरफ्तार

एनआईए ने तब कहा था कि पीएम मोदी की सभा में हमला करने के लिए पहले ही रेकी की जा चुकी थी. हथियार और गोला-बारूद पीएफआई ट्रेनर याकूब को सौंप दिए गए थे, जो पीएफआई कैडरों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर रहा था. एजेंसी ने कहा कि कुछ दिन पहले पीएफआई के ट्रेनर याकूब ने एक अपमानजनक और भड़काऊ फेसबुक वीडियो पोस्ट किया था, जिसका उद्देश्य शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना था. एनआईए ने पहले कहा था कि गिरफ्तार आरोपियों ने कहा था कि पीएम मोदी की सभा में हमला करने और उनकी हत्या को अंजाम देने के लिए साजिश रची जा रही थी.

(एजेंसी-इनपुट)

Last Updated : May 31, 2023, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.