ETV Bharat / bharat

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सांसद राहत शिविरों में पीड़ितों से मिले, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 8:26 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 3:40 PM IST

मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर विपक्षी दलों का गठबंधन (I.N.D.I.A.) के 21 सांसद आज से दो दिनों के लिए प्रभावित राज्य के दौरे पर हैं. इस दौरान विपक्षी दलों के सांसद जमीनी स्तर राज्य में हालात का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे.

Etv Bharat21 MPs of opposition INDIA alliance to visit strife torn Manipur today tomorrow
Etv Bharatमणिपुर का दौरा करेंगे 'इंडिया' के 20 सांसद, जमीनी स्थिति से सरकार और संसद को अवगत कराएंगे

नई दिल्ली: जातीय संघर्षग्रस्त मणिपुर में जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए विपक्षी गुट इंडिया के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नई दिल्ली से मणिपुर पहुंचा. विपक्षी सांसदों की टीम 3 मई को पूर्वोत्तर राज्य में हुई जातीय झड़प के पीड़ितों से मिलने के लिए कई राहत शिविरों का दौरा करेगी. सांसद रविवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात करेंगे. सांसद दिल्ली से व्यावसायिक उड़ान से इंफाल पहुंचे.

  • #WATCH | Manipur | After visiting a relief camp in Churachandpur district, RJD MP Manoj Jha says, "We met several people in the relief camp here and listened to their problems. We have assured them that there will be a change in the situation and we are all working in that… pic.twitter.com/ltsRKN6Weo

    — ANI (@ANI) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पहुंचने के बाद प्रतिनिधिमंडल चुराचांदपुर जाएगा, जहां ताजा हिंसा हुई है और वहां राहत शिविरों में कुकी समुदाय के पीड़ितों से मुलाकात करेगा. एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, 'सुरक्षा कारणों से इंफाल से वे एक हेलिकॉप्टर से चुराचांदपुर जाएंगे. दो दिवसीय दौरे पर गए सांसद जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल अपने आकलन के अनुसार मणिपुर की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार और संसद को सुझाव देगा.

  • #WATCH | Manipur | After visiting a relief camp in Churachandpur district, TMC MP Sushmita Dev says "It was important for us to come and meet the victims here, the sad part is that the Government of India should have sent a delegation but Opposition parties have to send a… pic.twitter.com/wZDqEjneXJ

    — ANI (@ANI) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दौरे से पहले, लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा की उच्चतम न्यायालय के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 16 दल के सांसद राज्य के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और घाटी एवं पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों से मिलेंगे. हुसैन के मुताबिक, सांसद स्थिति का आकलन करने के लिए दोनों जगहों पर दो राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी रविवार को मुलाकात करेगा.

इस प्रतिनिधिमंडल में चौधरी और गोगोई के अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की महुआ माजी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं अनिल प्रसाद हेगड़े, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के संदोश कुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के ए ए रहीम भी शामिल हैं.

  • #WATCH | "We will meet the people of Manipur. The State has been burning for months now, and peace needs to be restored there. The PM is speaking on all issues but Manipur," says JD(U) MP Rajiv Ranjan Singh on Opposition MPs' two-day visit to Manipur to assess the ground… pic.twitter.com/wbrtGucjVo

    — ANI (@ANI) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मणिपुर के लिए रवाना होने से पहले कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा,'हम वहां राजनीतिक मुद्दे उठाने के लिए नहीं बल्कि मणिपुर के लोगों के दर्द को समझने के लिए जा रहे हैं. हम सरकार से मणिपुर में उभरी संवेदनशील स्थिति का समाधान खोजने की अपील कर रहे हैं. यह कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं है.' लेकिन वहां सांप्रदायिक हिंसा हो रही है. इसका असर उसके पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ रहा है. सरकार ने अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभाई है. हम मणिपुर में ज़मीनी स्थिति का आकलन करने जा रहे हैं.'

डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा,'हम मणिपुर के लोगों से मिलने जा रहे हैं और उन्हें बताएंगे कि हम उनके साथ खड़े हैं और हम उनके लिए लड़ रहे हैं. हमने मणिपुर के राज्यपाल से भी मिलने की अनुमति मांगी. हमें उम्मीद है कि मणिपुर पर चर्चा के बाद पीएम संसद में जवाब देंगे.' यह कहना है डीएमके सांसद कनिमोझी का, जो आज मणिपुर का दौरा करने वाले विपक्षी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.'

  • Members of Parliament from the opposition alliance INDIA will visit #Manipur today

    The government is not ready for discussion and the PM is not coming to the Parliament. So, we've decided to visit Manipur to see the situation on the ground, says
    AAP MP Sushil Gupta. pic.twitter.com/5bQTE8RilF

    — ANI (@ANI) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजद सांसद मनोज झा ने कहा, 'मणिपुर को सुनने की ज़रूरत है. हम मणिपुर के लोगों को सुनने और उनकी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं. हम सभी समुदायों के लोगों को सुनने की कोशिश करेंगे. यह हमारा एकमात्र उद्देश्य है.

टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा, 'जो आज मणिपुर में विपक्षी गठबंधन भारत के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, दोनों समुदायों के सदस्यों से मिलने की कोशिश करेंगे. मणिपुर के लोगों को सुनने की जरूरत है. यह राज्य सरकार का मामला है.' हमें सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी.'

एनसीपी-शरद पवार गुट के सांसद पीपी मोहम्मद फैजल ने कहा, 'हम आज मणिपुर जा रहे हैं ताकि वहां के लोगों की पीड़ा और अत्याचारों को समझ सकें. हम उनकी अपेक्षाएं सुनना चाहते हैं...विपक्षी सांसद के रूप में, हम वहां सामान्य स्थिति लाने के लिए हर तरह से समर्थन करेंगे.'

आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, 'सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है और पीएम संसद में नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा, इसलिए हमने जमीनी हालात देखने के लिए मणिपुर का दौरा करने का फैसला किया है.

जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए मणिपुर का दो दिवसीय दौरा को लेकर जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने कहा, 'हम मणिपुर के लोगों से मिलेंगे. राज्य कई महीनों से जल रहा है और वहां शांति बहाल करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मणिपुर को छोड़कर सभी मुद्दों पर बोल रहे हैं.' इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, भाकपा के संदोश कुमार, माकपा के ए ए रहीम, समाजवादी पार्टी के जोवद अली खान, आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता, द्रमुक के डी रवि कुमार और आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर भी इस प्रतिनिमंडल का हिस्सा होंगे. लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा की सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- 'इंडिया' के नेताओं ने कहा: मणिपुर में स्थिति का जायजा लेंगे और अपने सुझाव देंगे

कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार और रविवार को राज्य का दौरा करेगा. प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद राज्य में शांति बहाली के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इस दौरे के बीच सांसदों का राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है. हुसैन ने यह भी कहा कि पीएम मोदी को इस मुद्दे पर संसद में बयान देना चाहिए.

(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

Last Updated :Jul 29, 2023, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.