ETV Bharat / bharat

Bihar News: मिड डे मील का खाना खाने से 150 बच्चे बीमार, स्कूल में परिजनों का हंगामा

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 3:02 PM IST

बीते दिनों बिहार के अररिया में मिड डे मील के खाने में सांप मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. वहीं बगहा में भी मिड डे मील खाने के बाद 100 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया है. बगहा की एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह ने कहा कि खाना खाने के बाद 150 बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी जिनमें से 100 बच्चे अभी भी अस्पताल में हैं. पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

bagaha Etv Bharat
bagaha Etv Bharat

बगहा में मिड डे मील खाने से 150 बच्चे बीमार

बगहा: बिहार के बगहा के नरवल-बरवल पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन खाने के बाद लगभग 150 सौ छात्र- छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई. बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद स्कूल में कोहराम मच गया. आनन फानन में सभी बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है. साथ ही अभिभावकों ने एनजीओ के खिलाफ जमकर हंगामा किया है. पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें- Bihar News: अररिया में मिड डे मील में मिला सांप, खाना खाते ही कई बच्चों की बिगड़ी तबीयत

बगहा में मिड डे मील खाने से 150 बच्चे बीमार: फिलहाल 100 के करीब बच्चों का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्कूल से लेकर अस्पताल तक अफरातफरी का माहौल बन गया है. परिजनों में चीख पुकार मची हुई है. तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर स्कूल में पहुंचे अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंच गई. इस बीच बच्चों को मुखिया के माध्यम से एंबुलेंस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया.

अस्पताल में बच्चों का इलाज जारी: बता दें कि एनजीओ के द्वारा स्कूलों में खाना सप्लाई किया जाता है. ऐसे में परिजनों का आरोप है कि एनजीओ घटिया खाना स्कूलों में खाने को देता है. फिलहाल अस्पताल के बेड बच्चों से भरे पड़े हैं और चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल कायम है. इतना हीं नहीं एक अन्य स्कूल में इसी एनजीओ द्वारा खाना दिया गया था. लिहाजा सूचना मिल रही है की उस स्कूल के भी कई बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है.

"एमडीएम का खाना एनजीओ के माध्यम से लाया जाता है. खाना खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ गए हैं. पहले स्कूल में खाना बनता था तो गुणवत्तापूर्ण होता था लेकिन एनजीओ को देने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही है. कई बच्चों की हालत नाजुक है."- मुन्ना कुमार,अभिभावक

आक्रोशितों ने किया हंगामा: बताया जा रहा है की हालात का जायजा लेने गईं मुखिया व उनके पुत्र समेत अन्य लोगों के साथ आक्रोशित लोगों ने बदसलूकी की. मारपीट तक की नौबत आ गई. यहां तक की कुछ पत्रकारों को भी निशाना बनाया गया. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने भी स्कूल में घुसकर हंगामा बरपाया. बगहा एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती बच्चों को देखने पहुंची. प्रशासन अब पूरे मामले के जांच में जुटा है.

"दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. 150 बच्चों को माइनर फूड प्वाइजनिंग की शिकायत आई थी. कुछ को कोई दिक्कत नहीं हुई. खाना हेडमास्टर और स्टाफ भी टेस्ट करते हैं. उनसे पूछा गया है. एनजीओ से भी पूछताछ की जाएगी. खाना को स्कूल भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट सिस्टम क्या है, इसकी जांच की जाएगी. 100 बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है."- डॉ अनुपमा सिंह, एसडीएम, बगहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.