ETV Bharat / bharat

भाजपा ने यूपी समेत पांच राज्यों के लिए नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 11:37 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 3:25 PM IST

bjp appointed in-charge
bjp appointed in-charge

भाजपा ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं. इन राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बुधवार को चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब, वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को मणिपुर, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद पटेल को उत्तराखंड और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गोवा का प्रभारी बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश में धर्मेंद्र प्रधान के साथ केंद्रीय मंत्रियों अनुराग सिंह ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, शोभा करंदलाजे, अन्नपूर्णा देवी के अलावा पार्टी महासचिव सरोज पांडे, हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को सह प्रभारी बनाया गया है.

भाजपा ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
भाजपा ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की

यूपी में छह संगठन प्रभारी नियुक्त
पार्टी ने चुनावी रूप से सबसे अहम इस राज्य में क्षेत्रवार छह संगठन प्रभारियों की भी नियुक्ति की है. लोकसभा सांसद संजय भाटिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के विधायक संजीव चौरसिया को बृज क्षेत्र, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सत्या कुमार को अवध क्षेत्र, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता को कानपुर क्षेत्र, राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन को गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा को काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

भाजपा ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
भाजपा ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की

पंजाब में शेखावत होंगे चुनाव प्रभारी
पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गजेंद्र सिंह शेखावत को राज्य का प्रभारी बनाया है. पंजाब में शेखावत के सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मीनाक्षी लेखी और लोकसभा के सांसद विनोद चावड़ा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.

भाजपा ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
भाजपा ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की

भाजपा सबसे ज्यादा, पंजाब में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध का सामना कर रही है. पार्टी पंजाब में एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने के लिए सभी मुमकिन प्रयास कर रही है. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन तथा भाजपा के बीच मुकाबला होना है.

गौरतलब है कि भाजपा लंबे अरसे बाद पंजाब राज्य विधानसभा के चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी. इससे पहले उसका शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन हुआ करता था, लेकिन कृषि कानूनों के विरोध में अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. बाद में शिअद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से भी अलग हो गया.

प्रह्लाद जोशी को उत्तराखंड की जिम्मेदारी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को उत्तराखंड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. इस पहाड़ी राज्य में सह प्रभारी के रूप में पश्चिम बंगाल की सांसद लॉकेट चटर्जी और राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह को नियुक्त किया गया है. यहां भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से होता रहा है. इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी खम ठोंकने को तैयार है.

भाजपा ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
भाजपा ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की

भूपेंद्र यादव को मणिपुर, फडणवीस को गोवा का जिम्मा
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मणिपुर का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक और असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल को यहां का सह प्रभारी बनाया गया है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया गया है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश को यहां के लिए सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- 2022 में सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का है लक्ष्यः मंत्री भूपेंद्र चौधरी

बता दें कि किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा उस राज्य में एक चुनाव प्रभारी और उसके सहयोग के लिए कुछ सह प्रभारी नियुक्त करती आई है. सामान्य तौर पर प्रभारी की जिम्मेदारी पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को दी जाती है. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने इस बार कुल 13 मंत्रियों को मोर्चे पर लगाया है. इनमें से सात कैबिनेट मंत्री हैं.

चुनावी राज्यों में प्रभारी की भूमिका बहुत अहम अहम होती है. पार्टी की रणनीति को अंजाम देने से लेकर टिकटों के बंटवारे और प्रचार-प्रसार में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े पैमाने पर चुनावी रणनीति बनाई है. राज्य की सत्ता में दोबारा वापसी के लिए भगवा पार्टी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जाता है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. माना जा रहा है कि अगर भाजपा आगामी यूपी विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब रही तो 2024 में जीत की राह आसान हो सकती है.

चार राज्यों में भाजपा की सरकार
साल 2022 की की शुरुआत में पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्यों में भाजपा की सरकार है. पंजाब में कांग्रेस की सरकार है.

Last Updated :Sep 8, 2021, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.