ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Disqualification: आज से बिहार में कांग्रेस का 'जय भारत सत्याग्रह', गांधी और अंबेडकर मूर्ति के सामने प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:32 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 10:38 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद से सियासत गरमायी हुई है. कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. आज से बिहार में कांग्रेस की ओर से जय भारत सत्याग्रह की शुरुआत हो रही है. जिसके तहत 8 अप्रैल तक पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

बिहार में कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह
बिहार में कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह

पटना: संसद से राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन तेज होने लगा है. बिहार कांग्रेस की ओर से जय भारत सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत हो रही है. जिसके तहत एससी-एसटी, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से सभी जिलों में गांधी मूर्ति और अंबेडकर की मूर्ति के सामने सत्याग्रह किया जाएगा. जय भारत सत्याग्रह अगले महीने की 8 तारीख तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified : राहुल गांधी के समर्थन में महागठबंधन एकजुट, JDU ने मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला

राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह जय भारत सत्याग्रह से जुड़ें और अपने नेता के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध करें. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को बंद कराना चाहते हैं. इसीलिए राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है लेकिन हमलोग चुप बैठने वाले नहीं है. लोकतंत्र को बचाने के लिए आखिरी सांस तक आवाज बुलंद करते रहेंगे.

राहुल गांधी पर महागठबंधन एकजुट: राहुल गांधी के मसले पर बिहार में तमाम घटक दल एकजुट नजर आ रहे हैं. जिस दिन राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से दो साल की सजा मिली थी, उसी दिन कांग्रेस-आरजेडी, हम और वामदलों ने विधानसभा में प्रदर्शन किया था. हालांकि उस दिन जेडीयू ने खुद को इससे अलग रखा था लेकिन राहुल की संसद सदस्यता खत्म होने के अगले दिन विरोध दर्ज कराया था. तमाम विधायक और विधान पार्षदों ने काला बिल्ला लगाकर विधानमंडल परिसर में प्रदर्शन किया था.

क्या है मामला? आपको बताएं कि मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर सूरत की कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है. जिसके बाद लोकसभा से उनकी सदस्यता चली गई है. हालांकि कोर्ट ने सजा के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील के लिए उनको एक महीने का वक्त दिया है. फिलहाल राहुल जमानत पर बाहर हैं लेकिन अगर ऊपरी अदालत से राहत नहीं मिली तो उनको जेल जाना होगा. एक हफ्ता होने को है लेकिन राहुल ने अब तक सजा के खिलाफ अपील नहीं की है.

Last Updated : Mar 29, 2023, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.