ETV Bharat / bharat

निकलने वाली थी बारात, घोड़ी चढ़ने से पहले ही उठा ले गई पुलिस, जानें क्या है मामला

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 6:53 PM IST

मध्य प्रदेश के कटनी में जबलपुर पुलिस ने बारात निकलने के ठीक पहले दुष्कर्म के आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार किया है. दूल्हे पर आरोप है कि उसने अपनी फ्रेंड को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया. (Police Arrested Groom In Katni)

groom arrested before marriage
शादी से पहले दूल्हा गिरफ्तार (प्रतीकात्मक)

कटनी : मध्य प्रदेश के कटनी में बारात निकलने से ठीक पहले जबलपुर पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, दूल्हे पर जबलपुर के लार्डगंज थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज था. दूल्हे पर आरोप है कि उसने अपनी फ्रेंड के साथ मंदिर से शादी करके होटल ले जाकर रेप किया और बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया. (Police Arrested Groom In Katni)

शादी करने का झांसा देकर किया दुष्कर्म: जबलपुर लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि 24 वर्षीय एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ महीने पहले जबलपुर में नौकरी करने आए कटनी के बहोरीबंद के डुडसरा पटी निवासी अनुज दुबे से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी. कुछ समय बाद दोनों को आपस में प्यार हो गया और एक दिन अनुज ने युवती को मंदिर ले जाकर उससे शादी कर ली. इसके बाद आरोपी अपनी फ्रेंड को होटल ले गया जहां उसने दुष्कर्म किया. इस दौरान अनुज ने युवती को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही उससे अपने घर में बात कर उससे शादी कर लेगा, लेकिन बाद में आरोपी ने युवती से बात करना बंद कर दी और शादी से इंकार कर दिया.

बारात निकलने से पहले ही दबोचा गया दूल्हा: ASP संजय अग्रवाल ने बताया कि युवती को पता चला था कि, 15 अप्रैल को अनुज की शादी होने वाली है. इसके बाद वह शुक्रवार को लार्डगंज थाने पहुंची जहां उसने बताया कि आरोपी की बारात निकलने वाली है. जिसके बाद आनन-फानन में जबलपुर पुलिस कटनी पहुंची जहां से उन्होंने आरोपी दूल्हे को बारात निकलने से पहले ही धर दबोचा.

ये भी पढ़ें - फूल मालाओं की जगह चप्पलों से हुआ दूल्हे राजा का स्वागत

दुल्हन के पिता ने कही ये बात: आरोपी दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों ने लड़की पक्ष को इस बारे में जानकारी दी. शादी की पूरी तैयारियां हो चुकीं थीं, जिसके बाद दुल्हन के पिता ने अनुज के परिवार से रिश्ता तोड़ दिया. फिलहाल दुल्हन के पिता का कहना है कि उन्हें इस बात की अधिक खुशी है कि उनकी बेटी की शादी एक दुष्कर्मी से होने बच गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.