ETV Bharat / bharat

Bihar Inter exam 2023: नवादा में इंटर परीक्षा में नकल की 'शर्मनाक' तस्वीर, VIDEO VIRAL

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 6:54 PM IST

बिहार में बुधवार एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू (Intermediate exam 2023) हो गयी. परीक्षा के पहले दिन गणित की परीक्षा हुई. इस बीच कई जिलों से गणित का प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर आयी. व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र वायरल हो रहा था. छात्र बाहर बैठकर आंसर तैयार कर रहे थे.

Inter examination Etv Bharat
Inter examination Etv Bharat

देखें वायरल वीडियो.

नवादाः बिहार में (Bihar School Examination Board) इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई. प्रथम पाली में गणित की परीक्षा थी. परीक्षा शुरू होने से पहले गणित विषय के एफ सेट का क्वेश्चन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. नवादा में वायरल प्रश्न पत्र मिलने के बाद कुछ लोग केंद्र के बाहर बैठकर उसका उत्तर तैयार करते दिखे. सोशल मीडिया पर प्रश्न हल करते वीडियो वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Inter Exam 2023: बिहार में मैथ्स के वायरल प्रश्न पत्र निकले फर्जी, परीक्षार्थियों ने कहा- प्रश्न रहे काफी आसान

नवादा में इंटर परीक्षा में खुलेआम नकल : परीक्षा खत्म होने के बाद क्वेश्चन का मिलान किया गया तो पता चला कि वायरल प्रश्नपत्र फर्जी है. इस दौरान नवादा में परीक्षा केंद्र के बाहर अफरातफरी मची रही. सभी अपने-अपने विद्यार्थियों तक प्रश्न का उत्तर पहुंचाना चाह रहे थे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा शुरू होने से पहले जो पुराने क्वेश्चन को वायरल कर अभ्यर्थियों के बीच अफवाह फैलाया जा रहा है. ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी.

आसान था पेपरः परीक्षा देकर कर बाहर निकले परीक्षार्थियों में खुशी की लहर देखी गई. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने तैयारी अच्छी की थी. पहले दिन गणित का पेपर इतना अच्छा गया कि उनका मनोबल बढ़ गया है. प्रश्न काफी आसान रहा, जिस वजह से छात्रों को बहुत अच्छा लगा. परीक्षार्थियों को उम्मीद है कि आगे की परीक्षा भी अच्छी ही होगी.

1464 परीक्षा केंद्र बनाए गएः इंटरमीडिएट परीक्षा (Inter Exam 2023) के लिए पूरे राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 13 लाख 18227 विद्यार्थी, जिसमें 636432 छात्राएं एवं 682795 छात्र सम्मिलित होंगे. पहली बार बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को यूनिक आईडी दिया गया है. यह निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान एक बेंच पर सिर्फ दो परीक्षार्थी को बैठना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.