ETV Bharat / bharat

British PM Rishi Sunak On G20 : जी20 की अध्यक्षता के लिए भारत 'सही समय' पर 'सही देश' : ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 6:31 PM IST

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) ने भारत में जी20 की अध्यक्षता को लेकर कहा है कि सही समय पर सही देश है. उन्होंने कह का ि हम जी20 की अध्यक्षता के जरिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे.

British Prime Minister Rishi Sunak
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक

नई दिल्ली/लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) ने बुधवार को कहा कि भारत की विविधता और उसकी असाधारण सफलताओं का अर्थ है कि जी20 की अध्यक्षता के लिए वह 'सही समय' पर 'सही देश' है. इसके साथ ही सुनक ने नरेन्द्र मोदी के पिछले साल के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि भारत को जी20 की अध्यक्षता ऐसे समय मिली जब विश्व कई गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है.

  • We will work closely with India through its G20 Presidency to address biggest challenges facing world: UK PM Rishi Sunak to PTI

    — Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • British PM Sunak to PTI: UK certainly is here to support India's efforts in achieving a successful G20 summit

    — Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने 9-10 सितंबर को यहां आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले, पीटीआई- भाषा को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि ब्रिटेन और भारत के संबंध दोनों देशों के वर्तमान से भी अधिक, उनके भविष्य को परिभाषित करेंगे. उन्होंने कहा, 'भारत का आकार, विविधता और इसकी असाधारण सफलताओं का अर्थ है कि यह जी20 की अध्यक्षता के लिए सही समय पर सही देश है. मैं पिछले वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करता हूं और भारत जिस प्रकार वैश्विक नेतृत्व कर रहा है, उसे देखना अद्भुत है.'

  • UK PM Sunak to PTI: I pay tribute to PM Modi's leadership over the last year and it's wonderful to see India showing such global leadership

    — Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री सुनक ने पीटीआई-भाषा के सवालों के ईमेल से भेजे गए जवाब में कहा, 'वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करने से लेकर जलवायु परिवर्तन से निपटने तक विश्व की मौजूदा प्रमुख चुनौतियों का सामना करने के लिए हम जी20 की अध्यक्षता के जरिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे.' ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यूक्रेन पर रूसी हमले का भी जिक्र किया और कहा कि यदि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को किसी संप्रभु पड़ोसी देश पर हमला करने की अनुमति दी गई, तो पूरी दुनिया के लिए इसके भीषण परिणाम होंगे.

सुनक ने कहा, 'विश्व के दो प्रमुख लोकतंत्रों के तौर पर, हमारे लोग हमें परिभाषित करते हैं और हमें दिशा दिखाते हैं. यही वजह है कि ब्रिटेन अवैध और अकारण रूसी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.' उन्होंने कहा, 'एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक देश के तौर पर यूक्रेन को अपना भविष्य खुद तय करने का अधिकार है. अगर पुतिन को किसी संप्रभु पड़ोसी पर हमला करने की अनुमति दी गई तो पूरे विश्व के लिए इसके भीषण परिणाम होंगे.' सुनक ने कहा, 'यूक्रेन के लोगों से ज्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता है, लेकिन पुतिन के पास अपने सैनिकों को वापस बुलाकर इस युद्ध को कल समाप्त करने की शक्ति है.'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का परिवार भारत में जी-20 के भव्य स्वागत की तैयारी कर रहा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी-20 विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए इस सप्ताह भारत आएंगे और वह नई दिल्ली में अपने रिश्तेदारों से भव्य स्वागत की उम्मीद कर सकते हैं. ब्रिटेन के एक अखबार की खबर में यह कहा गया है. अखबार 'द डेली टेलीग्राफ' ने सप्ताहांत में खबर दी थी कि सुनक के रिश्तेदार फूलों के गुलदस्ते और पंजाबी संगीत पर 'नॉन-स्टॉप डांस' के साथ एक दावत का आयोजन करेंगे. प्रधानमंत्री सुनक के मामा, 65 वर्षीय डॉ. गौतम देव सूद ने कहा कि उनके आगमन के उपलक्ष्य में सभी रिश्तेदारों को दिल्ली में आने के लिए कहा गया है. पंजाब से जुड़ाव रखने वाले सूद ने अखबार को बताया, 'यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि वह अपनी पैतृक भूमि का दौरा करने वाले हैं.'

सुनक के चाचा सुभाष बेरी ने कहा, 'हम सटीक विवरण नहीं दे सकते, लेकिन (ब्रिटिश) प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एक योजना बनाई गई है.' उन्होंने कहा, 'हम पूरी रात बिना रुके डांस की तैयारी कर रहे हैं, ज्यादातर पारंपरिक पंजाबी संगीत की जीवंत धुनों पर. हालांकि मुझे लगता है कि हम कुछ अंग्रेजी धुनों पर भी थिरक सकते हैं.' अखबार की खबर में कहा गया कि जी-20 शिखर सम्मेलन और इसके इतर द्विपक्षीय वार्ता के लिए शुक्रवार और रविवार के बीच काफी व्यस्तता के कारण सुनक के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना नहीं है.

सुनक (43) का जन्म साउथेम्प्टन में माता-पिता यशवीर और उषा के घर हुआ था जिनकी जड़ें भारत में हैं. प्रधानमंत्री के रूप में सुनक की पहली भारत यात्रा पर उनकी भारतीय पत्नी अक्षता मूर्ति उनके साथ होंगी. अक्षता इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी हैं. सुनक का परिवार जहां उत्तरी भारत में है, वहीं अक्षता मूर्ति के रिश्तेदार ज्यादातर कर्नाटक में रहते हैं. इस शनिवार और रविवार को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं. खबरों के मुताबिक, सुनक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक होने की उम्मीद है. यात्रा से पहले, सुनक ने इस सप्ताह प्रधानमंत्री कार्यालय 'डाउनिंग स्ट्रीट' में अपनी शीर्ष टीम के साथ एक कैबिनेट बैठक के दौरान द्विपक्षीय सहयोग के सभी क्षेत्रों में भारत को ब्रिटेन का अनिवार्य भागीदार बताया.

ये भी पढ़ें - Rishi Sunak On Khalistani Issue: खालिस्तानी मुद्दे पर ब्रिटिश पीएम ने कहा- ब्रिटेन में किसी भी तरह का उग्रवाद स्वीकार नहीं

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Sep 6, 2023, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.