ETV Bharat / bharat

Bihar Naxal News : गया में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम.. 13800 डेटोनेटर, एक राइफल.. 100 कारतूस बरामद

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 8:06 PM IST

गया में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सली इलाके के लुटुआ थाना अंतर्गत लुटुआ की पहाड़ियों में सर्च अभियान चलाया गया. जहां सुरक्षा बलों पर हमले की बड़ी योजना तैयार की जा रही थी. लेकिन इससे पहले ही सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन की इस बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में बड़े पैमाने पर मौत का सामान यानी गोला बारूद, आईईडी, हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.

सुरक्षाबलों के खिलाफ नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
सुरक्षाबलों के खिलाफ नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

गयाः बिहार के गया में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन की एक बड़ी विध्वंसकारी और हिंसात्मक साजिश को विफल कर दिया है. सुरक्षा बलों के द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बड़े पैमाने पर आईईडी, गोला बारूद, कारतूस और हथियार की बरामदगी की गई है. असलहे के इन जखीरों की बरामदगी सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी बताई जा रही है. दरअसल नक्सली संगठन सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के फिराक में जुटे थे.

ये भी पढ़ेंः Gaya News: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन.. पांच हथियार और 30 जिंदा कारतूस बरामद

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामदः गया एसएसपी आशीष भारती द्वारा एएसपी अभियान के नेतृत्व में कोबरा 205, सीआरपीएफ 159 बटालियन, एसटीएफ और जिला पुलिस को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया. गठित सुरक्षा बलों की विशेष टीम ने लुटुआ के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लुटुआ थाना अंतर्गत पंडरा के पहाड़ी व जंगली क्षेत्र में अभियान चलाया गया. जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान एक स्थान पर छुपा कर रखे गए एक राइफल, 7.62 एमएम के 100 कारतूस को बरामद किया. सुरक्षा बलों ने इनपुट के आधार पर कार्रवाई जारी रखी और पंडरा पहाड़ी के ही दूसरे छोर पर तलाशी अभियान चलाया.

13 जजार से ज्यादा डेटोनेटर मिलेः इस दौरान तीन शक्तिशाली आईईडी भी मिले, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया. वहीं, इसी पहाड़ी के दूसरे छोर से जुड़ी हुई एक गुफा मिली, संभवत: नक्सलियों ने इसी में ठिकाना बना रखा था. लेकिन सुरक्षा बलों के आने की भनक लगते ही नक्सली वहां से निकल गए. इस दौरान गुफा में छापामारी के दौरान सुरक्षा बलों ने पांच प्लास्टिक की बोरी में रखे विस्फोटक और पिट्ठू बैग बरामद किया. प्लास्टिक के बोरी से 13 हजार 800 विस्फोटक (डेटोनेटर) मिले. डेटोनेटर 46 पैकेट में थे. एक पैकेट में 300 की संख्या में यह पैक था.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

नक्सलियों के पीएलजीए दस्ते का हुआ था जुटानः इसके अलावा मौके से कोर्डेक्स तार चार बंडल, नक्सलियों की मिलिट्री वाली काली वर्दी, गोला बारूद की थैली भी बरामद की गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है. सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के गुफा वाले ठिकाने से दो बेसिक फोन और दो वाॅकी टाॅकी सेट की बरामदगी की गई है. बरामद हुए आईडी काफी शक्तिशाली थे. जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सबसे मारक दस्त पीएलजीए (मिलिट्री दस्ता) का जुुटान पंडरा पहाड़ पर गुफा में हुआ था.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़े हमले की साजिशः 13 हजार 800 की संख्या में पहली बार विस्फोटक (डेटोनेटर) बरामद किए गए हैं, जो बताते हैं कि इस बार नक्सली सुरक्षा बलों पर बड़े हमले की तैयारी में थे. आईईडी प्लांट कर बड़ी नक्सली साजिश रची जा रही थी. हालांकि इस साजिश को फिलहाल सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है. लेकिन नक्सलियों के खिलाफ अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा बलों की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है और अब भी जंगल से नहीं लौटी है. सुरक्षा बलों को कई और इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई को बढ़ाया जा रहा है.

"नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले की बड़ी योजना तैयार की थी. लुटुआ थाना अंतर्गत पंडरा के पहाड़ी और जंगल वाले इलाके में असलहे का जखीरा बरामद किया गया है. सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर गोला बारूद, हथियार कारतूस, 13 हजार 800 डेटोनेटर, आईईडी की बरामदगी की है. नक्सलियों की नापाक इरादे को विफल कर दिया गया है. उनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है"- आशीष भारती, एसएसपी, गया

Last Updated :Aug 29, 2023, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.