ETV Bharat / bharat

नफरत, हिंसा और बहिष्कार देश को कमजोर कर रहे हैं : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी भारतीयों से एक न्यायपूर्ण और समावेशी भारत को सुरक्षित करने के लिए एक साथ खड़े होने की अपील की है. उनका कहना है कि नफरत और हिंसा देश को कमजोर कर रहे हैं.

rahul-gandhi
राहुल गांधी
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 2:13 PM IST

नई दिल्ली : रामनवमी जुलूस के दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा की खबरों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि नफरत देश को कमजोर कर रही है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा, 'घृणा, हिंसा और बहिष्कार हमारे प्यारे देश को कमजोर कर रहे हैं. भाईचारे, शांति और सद्भाव की ईंटों से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है.' उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, 'आइए एक न्यायपूर्ण, समावेशी भारत को सुरक्षित करने के लिए एक साथ खड़े हों.'

रविवार को रामनवमी समारोह के दौरान मध्य प्रदेश के दो जिलों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा की पहली घटना खरगोन जिले में हुई, जहां लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि इसी तरह की घटना बड़वानी जिले के सेंधवा शहर में भी हुई. खरगोन में, रामनवमी के जुलूस पर पथराव किया गया. इसके बाद आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसमें कुछ वाहनों में आग लगा दी गई. अधिकारियों को तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू और पूरे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 को लागू करने के लिए प्रेरित किया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.

ऐसी ही घटनाएं गुजरात में भी हुईं. रामनवमी के जुलूस के दौरान गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में सांप्रदायिक झड़पें हुईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, रामनवमी पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर जेएनयू परिसर में भी हिंसा हुई है, जिसमें छह छात्र घायल हुए हैं. पिछले हफ्ते हिंदू नव वर्ष पर मुस्लिम बहुल इलाके से गुजरने वाली एक मोटरसाइकिल रैली में पथराव के बाद राजस्थान के करौली में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था.

यह भी पढ़ें- मायावती चुनाव नहीं लड़ीं, क्योंकि सीबीआई, ईडी, पेगासस का डर था : राहुल गांधी

नई दिल्ली : रामनवमी जुलूस के दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा की खबरों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि नफरत देश को कमजोर कर रही है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा, 'घृणा, हिंसा और बहिष्कार हमारे प्यारे देश को कमजोर कर रहे हैं. भाईचारे, शांति और सद्भाव की ईंटों से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है.' उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, 'आइए एक न्यायपूर्ण, समावेशी भारत को सुरक्षित करने के लिए एक साथ खड़े हों.'

रविवार को रामनवमी समारोह के दौरान मध्य प्रदेश के दो जिलों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा की पहली घटना खरगोन जिले में हुई, जहां लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि इसी तरह की घटना बड़वानी जिले के सेंधवा शहर में भी हुई. खरगोन में, रामनवमी के जुलूस पर पथराव किया गया. इसके बाद आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसमें कुछ वाहनों में आग लगा दी गई. अधिकारियों को तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू और पूरे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 को लागू करने के लिए प्रेरित किया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.

ऐसी ही घटनाएं गुजरात में भी हुईं. रामनवमी के जुलूस के दौरान गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में सांप्रदायिक झड़पें हुईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, रामनवमी पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर जेएनयू परिसर में भी हिंसा हुई है, जिसमें छह छात्र घायल हुए हैं. पिछले हफ्ते हिंदू नव वर्ष पर मुस्लिम बहुल इलाके से गुजरने वाली एक मोटरसाइकिल रैली में पथराव के बाद राजस्थान के करौली में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था.

यह भी पढ़ें- मायावती चुनाव नहीं लड़ीं, क्योंकि सीबीआई, ईडी, पेगासस का डर था : राहुल गांधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.