ETV Bharat / bharat

छात्राओं ने छेड़छाड़ करने वाले को सिखाया सबक, सरेआम लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 8:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें स्कूल की छात्राएं एक व्यक्ति को सरेआम पीटते हुए दिख रही हैं. आरोप है कि व्यक्ति छात्राओं के साथ आते-जाते छेड़छाड़ करता था. साथ ही अश्लील फब्तियां कसता था.

हापुड़
हापुड़

छात्राओं ने छेड़छाड़ करने वाले को सिखाया सबक

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के स्कूल की छात्राओं का एक व्यक्ति को बीच बाजार में लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे चार-पांच छात्राएं व्यक्ति पर जबरदस्त तरीके से लाठियां बरसा रही हैं. यही नहीं उस समय वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी छात्राओं के रोकने का प्रयास किया. लेकिन, छात्राएं नहीं रुकीं.

वायरल वीडियो में दिख रही घटना गुरुवार की बताई जा रही है. इसमें स्कूल की छात्राएं एक व्यक्ति को लाठी-डंडे से पीट रही हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति आती-जाती छात्रों पर अश्लील फब्तियां कस रहा था. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी भी छात्राओं को रोकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

मामला हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड का बताया जा रहा है. यहां पर कुछ छात्राओं ने एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीट दिया. छात्राओं द्वारा व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति स्कूल आती-जाती छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कस रहा था.

जब छात्राओं ने मना किया तो आरोपी गाली गलौज करने लगा. इसके बाद छात्राएं आरोपी व्यक्ति से खुद ही भिड़ गईं और उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. जैसे ही छात्राओं ने आरोपी की लाठी-डंडों से पिटाई की, रोड पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई.

बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति मंदबुद्धि है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस पूरे मामले पर एएसपी मुकेश मिश्रा का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. आरोपी को कोतवाली लाया गया है. आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. उसके परिजनों की तलाश की जा रही है. मामले की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Watch Video : बीच सड़क पर दो महिलाओं को गिराकर पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.