ETV Bharat / bharat

गिरिराज सिंह ने कहा - रामनवमी, हनुमान जयंती का जुलूस यहां नहीं तो क्या पाकिस्तान में निकलेगा

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 2:05 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने देश के कई राज्यों में रामनवमी और हनुमान जयंती के दौरान धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव की घटनाओं पर निशाना साधा और कहा कि 1947 जैसी गलती दोबारा नहीं करनी है.

Union Minister Giriraj Singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

कटिहार (बिहार) : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने देश के कई राज्यों में रामनवमी और हनुमान जयंती के दौरान धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव की घटनाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि राम नवमी और हनुमान जयंती की शोभायात्रा या जुलूस यहां नहीं निकलेगा तो क्या बंग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान या अन्य देशों में निकलेगा. भाजपा के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह कटिहार में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं देश के उन तमाम वैसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि जो देश में धार्मिक उन्माद फैलाते हैं.

पढ़ें: पीएम मोदी आर्थिक विकास के लक्ष्य को हासिल करने में विफल : सुब्रमण्यम स्वामी

तथाकथित सेक्यूलर पार्टी के लोग सेक्यूलर बातें कहकर कहते हैं कि गंगा जमुनी तहजीब है. आज तक कभी मोहर्रम के जुलूस पर तो हमले नहीं हुए, कोई बता दे. ये वही लोग हैं जो भारत में शरिया कानून लाना चाहते हैं. ये वही लोग है जो देश को तबाह और बर्बाद करना चाहते हैं. ये जिन्ना के डीएनए वाले हैं. ये ओवैसी हों या कोई और लोग हों. उन्होंने कहा कि यह भारत में अब नहीं चलने वाला है. भारत में सहिष्णुता है. अब हमारी परीक्षा न लें अब परीक्षा लेने का समय नहीं रहा.

पढ़ें: पाकिस्तान की जीत का जश्न मामला: कश्मीरी छात्रों को जमानत के बाद भी नहीं मिली रिहाई

भाजपा नेता ने कहा कि आजादी के बाद देश में बड़ी संख्या में मस्जिद बनाई गई और मुसलमानों की आबादी में कई गुना बढ़ोतरी हुई. लेकिन कहीं से भी इस पर कोई विरोध दर्ज नहीं कराया गया. कोई आपत्ति नहीं दर्ज की गई. इस बीच, पाकिस्तान में बड़ी संख्या में मंदिरों को तोड़ दिया गया. भाजपा नेता ने कहा कि अब धैर्य जवाब दे रहा है. उन्होंने कहा कि 1947 में एक बार देश का बंटवारा हो चुका है. हमें ऐसी गलती दोबारा नहीं होने देनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.