ETV Bharat / bharat

क्या रद्द होगा भारत-पाक मैच ! गिरिराज सिंह ने दिया ये बड़ा बयान

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 6:59 PM IST

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में पाक की आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं. दोनों देशों के बीच संबंध इन दिनों खराब चल रहे हैं. ऐसे में पाक के साथ क्रिकेट मैच पर भी विचार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जब संबंध अच्छे नहीं तो क्रिकेट मैच कराने को लेकर मंथन होना चाहिए था.

जोधपुर : टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप का आगाज हो चुका है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच भी बढ़ गया है. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने T20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर आपत्ति दर्ज करवाई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समय कश्मीर में पाक की आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं. दोनों देशों के बीच संबंध इन दिनों खराब चल रहे हैं. ऐसे में पाक के साथ क्रिकेट मैच पर भी विचार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जब संबंध अच्छे नहीं तो क्रिकेट मैच कराने को लेकर मंथन होना चाहिए था.

गिरिराज सिंह का बयान.

अशोक गहलोत पर बोला हमला
रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मां के निधन पर संवेदना प्रकट करने के लिए जोधपुर आए गिरिराज सिंह ने कहा कि राजस्थान में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं और मुख्यमंत्री गहलोत घर में बैठे हैं. कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ रहा है.

कांग्रेस भ्रम की राजनीति फैला रही
उन्होंने कहा कि लखीमपुर हिंसा पर सब बोलते हैं, नौटंकी करते हैं, लेकिन कश्मीर में हिंदुओं पर चल रही गोलियों पर उनकी जुबान बंद रहती है. कांग्रेस भ्रम की राजनीति फैला रही है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आंतकी चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है. इसका अंजाम भी पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा.

जब उनसे पूछा गया कि आने वाले दिनों में भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मैच हो रहा है, जबकि पाक समर्थित आतंकवादी कश्मीर में लोगों को टारगेट कर रहे हैं, इस पर गिरिराज ने कहा कि मेरा मानना है कि जब संबंध अच्छे नहीं हों तो इस पर विचार होना चाहिए.

24 अक्टूबर को है भारत-पाक T-20 वर्ल्ड कप मैच
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दोनों को ही इस वर्ल्ड कप के ग़्रुप 2 में रखा गया है. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच शाम साढ़े सात बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. करोड़ों खेल प्रेमियों की निगाहें इस अति रोमांचक मुकाबले पर टिकी हुई हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सभी मैच हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.