ETV Bharat / bharat

Giriraj Singh On BBC Raid: मोदी जी को गाली देते-देते देश को गाली देने लगा है विपक्ष- केंद्रीय मंत्री

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 10:11 PM IST

बीबीसी के दफ्तर पर दिल्ली मुंबई में पड़े छापे को लेकर राजनीतिक हलकों में सियासत शुरू हो गई है. विपक्षी पार्टियों ने इसे अघोषित आपातकाल का नाम दिया, तो किसी ने अलोकतांत्रिक घटना. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से इस मुद्दे पर बात की.

Union Minister Giriraj Singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में बीबीसी के दफ्तरों पर छापे मारे गए. इस मामले में विपक्षी पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार पर हमला कर रही हैं. इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य इस बात का है कि लोग मोदी जी को गाली देते देते-देते देश को गाली देना शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक बात बीबीसी के छापे की है, मीडिया पर पाबंदी तो कांग्रेस ने लगाई थी और बीबीसी के ऊपर आयकर विभाग के छापे पड़े हैं, तो यह कानून और नियम के तहत है.

उन्होंने कहा कि कार्यवाही हो रही है, लेकिन विपक्ष को इसमें क्यों तकलीफ हो रही है. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी एजेंसियों पर भरोसा ना कर विदेशी एजेंसियों पर ज्यादा भरोसा कर रहा है. उन्होंने कहा कि क्या आपातकाल इसे कहते हैं? आपातकाल तो कांग्रेस ने लगाया था और मीडिया के उस समय क्या हालात हुए थे, यह पूरा देश जानता है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर हो रहे हंगामे और विपक्ष के सवालों पर गिरिराज सिंह का कहना है कि राहुल गांधी को भारत के विदेश मंत्रालय पर भरोसा नहीं हैं और वह चीन के एंबेसी जाकर भारत का हाल जानते हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हालत ये हो चुके हैं कि उन्हें भारत पर कम और विदेशियों पर ज्यादा भरोसा हो चुका है और मोदी जी को गाली देते-देते देश को गाली देने लगे हैं. जमीयत-ए-उलेमा की तरफ से उठाए गए ओम और अल्लाह के विवादास्पद बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि ये ऐसा दावा है, जिस पर बयान देना भी बेकार है. उन्होंने कहा कि जो इस्लाम 1,400 साल पुराना है, उससे पुराना तो क्रिश्चियन धर्म है और जिनकी पैदाइश ही बाद की है, वो दावा उस सनातन धर्म के विषय में कर रहे, जो सबसे पुराना हजारों हजार साल पुराना धर्म है.

पढ़ें: India Dispatch Relief Materials : भारत ने तुर्की और सीरिया को 7 करोड़ रुपये की राहत सामग्री भेजी

उन्होंने कहा कि चाहे शुक्राचार्य हो ,दधीचि या फिर ऋषि मुनि सबने सनातन धर्म के ऋषि मुनि हैं. उन्होंने कहा जो भारत में है, उनके डीएनए में ही हिंदू धर्म है. मुगल जब आए तो हमारे ही कुछ पूर्वज जो तलवार से डर गए, उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि जब भारत पाकिस्तान का बंटवारा हुआ, उस समय हिंदू भारत और मुस्लिम पाकिस्तान चले जाते तो आज न पाकिस्तान में बचे एक प्रतिशत हिंदू बेटियों को मंडप से उठाया जाता और न ही ये मुस्लिम ऐसी बातें करते. उन्होंने कहा भारत के जो है, उनमें सबका डीएनए एक है और वो हिंदुओं का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.