ETV Bharat / bharat

Ganesh Chaturthi In Karnataka: गणपति मंदिर में हुई सिक्कों और नोटों से सजावट, 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का इस्तेमाल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 5:04 PM IST

पूरे देश में गणेश चतुर्थी के त्योहार को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कर्नाटक के जेपी नगर में स्थित श्री सत्य गणपति मंदिर में भी त्योहार की तैयारियां कर ली गई हैं. यहां पहली बार भारतीय मुद्रा के सिक्कों और नोटों से सजावट की गई है.

Ganesh Chaturthi In Karnataka
कर्नाटक में गणेश चतुर्थी

बेंगलुरु में श्री सत्य गणपति मंदिर में मुद्रा से सजावट

बेंगलुरु: जेपी नगर के पुत्तेनहल्ली में श्री सत्य गणपति मंदिर ने अपने परिसर को भारतीय मुद्रा नोटों और सिक्कों से सजाया है. सजावट में सिक्कों के साथ 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये और 10 रुपये के नोट भी शामिल हैं. गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में विभिन्न प्रकार की गणेश प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं और उनकी पूजा की जाती है.

खासकर जेपी शहर के पुत्तेनहल्ली स्थित श्री सत्यगणपति मंदिर में देश में पहली बार करोड़ों रुपये के नोट और सिक्के मंदिर में सजाए गए हैं और लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. श्री सत्यगणपति शिरडी साईं ट्रस्ट ने भक्तों को हर बार एक विशेष अनुभव देने का प्रयास करता है, जिससे भक्तों को पूजा करने में एक विशेष अनुभव मिले. इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने करीब 56 लाख के 5, 10 और 20 रुपये के सिक्के, 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोटों का इस्तेमाल कर फूलों जैसी मालाएं बनाकर अलग लुक दिया है.

मंदिर के ट्रस्टी मोहन राजू ने बताया कि 11 वर्षों से हम विभिन्न प्रकार के अलंकार करते आ रहे हैं.. इस बार सभी ट्रस्टियों ने इसे सिक्कों और नोटों से करने की योजना बनाई है. हर साल हम इसे अलग तरीके से करते हैं. यहां करीब 2 करोड़ 6 लाख रुपये के नोट और 52.50 लाख रुपये के सिक्के सजे हुए हैं. पिछले एक माह में 150 लोगों ने यह सजावट की है. हमने पूरे मंदिर में सुरक्षा और सीसीटीवी लगाए हैं, ताकि कोई दिक्कत न हो.

यहां सिक्कों से गणेश फोटो, जय कर्नाटक, नेशन फर्स्ट, विक्रम लैंडर, चंद्रयान और जय जवान जय किसान की तस्वीरें बनाई गईं. श्री सत्य गणपति शिरडी ट्रस्ट के ट्रस्टी राम मोहन राजू ने कहा कि भक्त इस सजावट को देखकर बहुत खुश हुए. उन्होंने बताया कि यह सजावट अभी एक सप्ताह तक रहेगी और श्रद्धालु किसी भी दिन आकर दर्शन कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.