ETV Bharat / bharat

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 : एक और पांच दिसंबर को होगी वोटिंग, आठ दिसंबर को मतगणना

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 1:16 PM IST

चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात में 182 सीटों के लिए चुनाव एक और पांच दिसंबर को होगा. 4.9 करोड़ वोटर मतदान करेंगे. 3.29 करोड़ वोटर पहली बार मतदान करेंगे. कुल 51782 पोलिंग स्टेशन होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : गुजरात में विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election 2022) की तारीखों का आज ऐलान कर दिया गया है. गुजरात में कुल 182 सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को चुनाव होगा. पहले चरण में 89 सीटों के लिए चुनाव होगा जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. मतगणना 8 दिसंबर को हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ होगी.

उन्होंने बताया कि गुजरात में कुल 51782 पोलिंग स्टेशन होंगे. 3.24 करोड़ वोटर मतदान करेंगे. 4.6 करोड़ वोटर पहली बार मतदान करेंगे. 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन. 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी. युवा और दिव्यांग जनों को चुनाव से जोड़ने के उद्देश्य से 182 मॉडल बूथ केवल दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्धारित होंगे.

गुजरात विधानसभा चुनाव चरण-1
गुजरात विधानसभा चुनाव चरण-1
गुजरात विधानसभा चुनाव चरण-1.
गुजरात विधानसभा चुनाव चरण-1.
गुजरात विधानसभा चुनाव चरण-1..
गुजरात विधानसभा चुनाव चरण-1..

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है. राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50 प्रतिशत मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कोई भी मतदाता अगर कोई शिकायत करना चाहता है. किसी उम्मीदवार या पार्टी द्वारा उसे प्रभावित किया जाता है, तो वह सीधे तौर पर मोबाइल फोन से चुनाव आयोग में शिकायत कर सकता है. शिकायत के 60 मिनट में टीम गठन कर सौ मिनट में शिकायत का समाधान किया जाएगा. चुनाव के दौरान अगर कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो कोरोना मरीज को घर से मतदान करने की सुविधा मिलेगी.

गुजरात विधानसभा चुनाव चरण-2
गुजरात विधानसभा चुनाव चरण-2
गुजरात विधानसभा चुनाव चरण-2..
गुजरात विधानसभा चुनाव चरण-2..
गुजरात विधानसभा चुनाव चरण-2....
गुजरात विधानसभा चुनाव चरण-2....

पीएम के गुजरात दौरे के कारण मतदान की तारीखों में देरी के आरोपों पर, सीईसी राजीव कुमार ने कहा, "हाल ही में वहां एक बहुत ही दुखद घटना हुई - हमारे देरी होने का एक कारण. साथ ही, कल राज्य में राजकीय शोक था. कई सारे कारक हैं." ईटीवी भारत के संवाददाता सौरभ शर्मा ने सवाल किया कि कुछ दिन पहले, दिवाली से पहले गुजरात के गृह मंत्री ने कहा था कि त्योहार के कारण ट्रैफिक पुलिस 21-27 अक्टूबर से नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना नहीं वसूलेगी, अगर चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह की घोषणाएं दोबारा की जाती हैं, तो पोल पैनल की इस पर क्या प्रतिक्रिया रहेगी? चुनाव आयुक्त ने इस जवाब का पत्रकार सम्मेलन के दौरान कोई जवाब नहीं दिया, उन्होंने कहा कि इसका जवाब वो व्यक्तिगत रूप से देंगे.

  • गुजरात चुनावों के लिए मतदान दिसंबर 1 और 5 को होंगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार pic.twitter.com/HL7WoKu6cE

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी-कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला : गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी-(आपः के चुनावी मैदान में कूदने से चुनाव मुकाबला रोचक हो सकता है. तारीखों के ऐलान से पहले ही भाजपा, कांग्रेस, आप सहित क्षेत्रिय पार्टियां वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहीं हैं. राजनैतिक सूत्र बताते हैं कि आप के चुनाव में कदम रखने से कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022

2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच था मुकाबला : 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी-भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला था. छठी बार भाजपा ने गुजरात में सरकार बनाई. दो चरणों में हुए चुनावों में पहले चरण में 65.75 , और दूसरे चरण में 69.99 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. 2017 के चुनाव में कुल वोटिंग प्रतिशत 68. 41 रहा था. 182 विधानसभा सीटों में से भाजपा के खाते में 99 सीटें आईं थी, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 78 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा था, जबकि एनसीपी को एक सीट मिली थी. भारतीय ट्राइबल पार्टी को दो और तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती थीं.

Last Updated : Nov 3, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.