ETV Bharat / bharat

'सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं..' केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेजस्वी, समन के बावजूद अहमदाबाद कोर्ट में नहीं हुए पेश

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 10:05 PM IST

Tejashwi Yadav Defamation Case :गुजराती को ठग कहने के मामले में तेजस्वी यादव पर दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. तेजस्वी यादव नहीं चाहते हैं कि इस केस की सुनवाई अहमदाबाद की स्थानीय अदालत में हो. इसके लिए उन्होंने अपने केस के ट्रांसफर की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में देकर संबंधित अदालत को सूचित कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेजस्वी
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेजस्वी

नई दिल्ली/पटना : 'गुजराती ठग' मानहानि केस में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. तेजस्वी यादव ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दाखिल कर उन्होंने अपील की है कि इस मामले में वो अहमदाबाद में सुनवाई नहीं चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने गुजरात की अहमदाबाद अदालत को सूचित किया है. 6 नवंबर को सुनवाई होने की संभावना है.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेजस्वी : बता दें कि गुजराती ठग केस में अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने तेजस्वी यादव को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. तेजस्वी यादव इसी केस को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर की अर्जी लगाई है. अगर ये अर्जी स्वीकार ली जाती है तो तेजस्वी यादव को अहमदाबाद की स्थानीय कोर्ट में केस न चलकर सुप्रीम कोर्ट में चलेगा.

अहमदाबाद कोर्ट में नहीं चाहते सुनवाई : इस संबंध में तेजस्वी यादव की ओर से अहमदाबाद ट्रायल कोर्ट को बता दिया गया है कि आपराधिक मानहानि केस में उन्होंने मामले को ट्रांसफर के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई हुई है. 22 सितंबर को ही स्थानीय कोर्ट ने तेजस्वी यादव को 13 अक्टूबर को तलब किया था लेकिन तेजस्वी के अधिवक्ता ने पेशी से छूट की अर्जी दाखिल की थी. जिसपर स्थानीय कोर्ट ने 4 नवंबर यानी आज तक पेशी से छूट दी गई थी.

क्या है तेजस्वी का 'गुजराती ठग' केस : मार्च 2023 में तेजस्वी यादव ने गुजरातियों को लेकर बयान दिया था. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि केवल गुजराती ही ठग होते हैं. बैंकों का पैसा कर्ज लेकर भागने वालों का कर्ज माफ किया जा रहा है. इसी बयान पर आपत्ति जताते हुए गुजरात के एक कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की स्थानीय मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करा दिया. याचिकाकर्ता ने तेजस्वी के बयान को गुजरातियों की भवनाओं को आहत करने वाला बताया.

ये भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav Defamation Case: 'सब चोर हैं और यही एक हरिश्चंद्र हैं'... BJP का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला

Tejashwi Yadav Defamation case: गुजरातियों की मानहानि के मामले में तेजस्वी को अहमदाबाद कोर्ट से राहत

Tejashwi Yadav Defamation Case: तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, मानहानि केस में अहमदाबाद कोर्ट में हुई पहली सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.