ETV Bharat / bharat

बिहार में फिर पकड़ौआ शादी, बंदूक की नोक पर बीपीएससी शिक्षक को स्कूल से उठा ले गए लड़की वाले, जानें इसके बाद क्या हुआ?

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 11:32 AM IST

Updated : Dec 1, 2023, 11:39 AM IST

Pakadwa Vivah In Bihar: एक बार फिर बिहार में पकड़ौआ शादी का मामला सामने आया है. इसबार एक बीपीएससी शिक्षक का अपहरण कर लिया गया. कार सवार बदमाश शिक्षक को स्कूल से उठा ले गए और बंदूक की नोक पर शादी करा दी. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

वैशाली में पकड़ौआ विवाह के लिए शिक्षक का अपहरण

वैशालीः बिहार के वैशाली में पकड़ौआ शादी के लिए बीपीएससी शिक्षक का अपहरण कर लिया गया. बुधवार को बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में शिक्षक को स्कूल से उठा लिया. जब इस मामले में गांव के लोगों को पता चला तो सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. लोगों को आक्रोशित होता देख पुलिस ने शिक्षक को महनार थाना अंतर्गत एक गांव से बरामद किया है, लेकिन तब तक उसकी शादी हो चुकी थी. पुलिस ने साथ में दुल्हन को भी बरामद किया है.

इसी साल शिक्षक बने हैं गौतमः दरअसल, यह मामला जिले के पातेपुर का बताया जा रहा है. शिक्षक की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के महैया मालपुर निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई है, जो इसी साल बीपीएससी पास कर शिक्षक बने हैं. पातेपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायपुर में तैनाती हुई है. बुधवार को शिक्षक स्कूल में ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान एक बोलेरो से आए चार लोगों बंदूक की नौक पर शिक्षक का अपहरण कर लिया.

शिक्षिका ने बतायी आंखो देखीः जिस समय शिक्षक को अगवा किया गया उस वक्त शिक्षिका चंदा कुमारी भी साथ में थी. उसने बताया कि किस तरह बदमाश आए और बहाना बनाकर शिक्षक को अपने पास बुलाए फिर जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. हालांकि इस दौरान शिक्षिका ने हल्ला किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो सका. शिक्षक के अपहरण के बाद शिक्षिका ने इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यपक को दी.

"हम दोनों स्कूल में बैठे हुए थे. एक व्यक्ति आया जिसे हम नहीं पहचानते हैं. सर को कहा कि यहां आइए. वे वहां गए तो कुछ लोग एक बोलेरो गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिए. सर के चिल्लाने की आवाज पर गई तब तक सभी सर को लेकर जा चुके थे. हल्ला किए, लेकिन तब तक बदमाश जा चुके थे." -चन्दा कुमारी, शिक्षिका.

शादी के बाद शिक्षक बरामदः इधर, जैसे ही शिक्षक के अपहरण की जानकारी परिजनों को हुई, कोहराम मच गया. गांव के लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हो गए. इसके बाद सभी ने मिलकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन अगले दिन शिक्षक को बरामद नहीं किया गया तो लोग फिर आक्रोशित हो गए. पुलिस ने गुरुवार की शाम शिक्षक को बरामद किया है. शिक्षक की शादी करा दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

"महनार साइड से छापेमारी कर लड़के को बरामद कर लिया गया है. लड़के के परिजन अपहरण का आवेदन दिए हैं. यह पकड़ौआ शादी का मामला है. पुलिस मामले की सभी पक्षों को देखते हुए जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट बताया जा सकेगा." -शिवेंद्र नारायण, पातेपुर थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः

समस्तीपुर में पकड़ौआ विवाह: गर्भवती प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पंचायत ने करवायी शादी

VIDEO: जिसको कहता था जीजा.. वो बन गया साला.. देखिए कैसे की बहन की ननद से शादी

पकड़ौआ शादी: भाई के ससुराल में बंधक बना युवक, जबरन थमाई गई दुल्हन

10 साल पहले बंदूक की नोक पर सेना के जवान की हुई थी शादी, पकड़ौआ विवाह पर पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- 'ये मान्य नहीं है'

बिहार में एक और 'पकड़ौआ विवाह', दूल्हे को बंधक बनाकर पहले पीटा फिर जबरन कराई शादी

Last Updated : Dec 1, 2023, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.