ETV Bharat / bharat

Lawrence Bishnoi Gang : रामपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ग्राम प्रधान से मांगी 2 करोड़ रुपये की फिरौती

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 4:04 PM IST

रामपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के एक सदस्य ने ग्राम प्रधान से 2 करोड़ रुपये की फिरौती (Lawrence Bishnoi Gang Demand Ransom From Pradhan) मांगी है. इससे प्रधान और उसका परिवार दहशत में है. एसपी का कहना है कि जब तक जांच में खुलासा नहीं हो जाता, तब कुछ भी कहना सही नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ग्राम प्रधान से मांगी फिरौती

रामपुर: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने ग्राम प्रधान से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इससे ग्राम प्रधान का परिवार दहशत में है. प्रधान ने थाना खजुरिया में इस घटना की सूचना दी. इसके आधार पर थाना खजुरिया पुलिस ने तुरंत इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली. ग्राम प्रधान कैमरे पर कुछ भी बोलने से डर रहा है. ग्राम प्रधान जिला प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.

थाना खजुरिया क्षेत्र के अमृतसरिया फॉर्म खाता के प्रधान गुरविंदर सिंह 10 सितंबर को अपने फार्म हाउस पर बैठा था. उसे शाम को 6 बजे के आसपास मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आई. कॉल करने वाले ने अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य गोल्डी बराड बताया और उसने प्रधान से गाली-गलौज की. यही नहीं उसने जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद से लगातार ग्राम प्रधान को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना खजुरिया थाना को दी. पुलिस ने इस मामले में 9 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज की. साथ ही साथ ग्राम प्रधान को दो सुरक्षाकर्मी भी दिए गए हैं, जो 24 घंटे उसके साथ रहते हैं.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना खजुरिया में ग्राम प्रधान द्वारा एक शिकायत की गई थी. इसमें एक ही नंबर से कॉल आ रहे थे. अब तक जो जांच पड़ताल की गई है, उसमें संभवत यह नंबर वीपीए न्यूज करके अलग-अलग लोकेशन से कॉल की जाती है. पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही इस घटना का भी खुलासा किया जाएगा. इस बीच ग्राम प्रधान को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या कराई गई है. शिकायत तो यह की गई है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने फोन किया है. लेकिन, जब तक इसकी जांच में खुलासा नहीं होता है, तब तक स्पष्ट रूप से कुछ भी कहा नहीं जा सकता.

यह भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग से बोल रहा हूं...5 लाख न दिए तो लाश जाएगी घर, मेरठ में टीचर को मिली धमकी

यह भी पढ़ें: सर्राफा कारोबारी को लारेन विश्नोई गैंग से मिली धमकी! 15 लाख दो नहीं तो बुरा होगा अंजाम

Last Updated : Oct 11, 2023, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.