ETV Bharat / bharat

Bihar Urination Case: 'पटना पेशाबकांड' का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में खोले कई राज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 7:43 PM IST

बिहार के पटना पेशाबकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में कई बातें कबूल की है. आरोपी का पुत्र सहित 4 आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में पेशाबकांड में गिरफ्तारी
पटना में पेशाबकांड में गिरफ्तारी

सैयद इमरान मसूद, ग्रामीण एसपी, पटना

पटनाः बिहार के पटना में पेशाबकांड मामले (urination case in patna) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान प्रमोद सिंह के रूप में हुई है. प्रमोद की गिरफ्तारी मंगलवार की सुबह खुसरूपुर ब्लॉक के पास की गई. इसके अलावे प्रमोद का बेटा सहित 4 आरोपी अब भी फरार हैं. इस कार्रवाई के बारे में ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः Bihar Crime : एमपी की तरह पटना में भी पेशाब कांड, महादलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, फिर...

आरोपी ने मारपीट की बात कबूलीः एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है, जिसमें प्रमोद यादव ने मारपीट करने की बात कबूली है. उसने बताया कि महिला के पास 15 हजार रुपए बकाया था. इसी को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन महिला ने 1500 रुपए की बात कही थी. हालांकि पेशाब करने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है और न ही आरोपी ने इस तरह की कोई बात कही है.

"मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लेनदेन की बात सामने आई है. अभियुक्त के द्वारा ब्याज पर 1500 रुपए दिए गए थे. 15000 की वसूली करने की बात कही जा रही थी. इसी को लेकर दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया था. जिसकी जांच पुलिस कर रही थी. इसी कार्रवाई में प्रमोद सिंह को गिरफ्तार किया गया है." -सैयद इमरान मसूद, ग्रामीण एसपी, पटना

अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारीः सूत्रों से पता चला कि गिरफ्तार प्रमोद ब्याज पर कर्ज देने का काम करता है. पीड़ित महिला भी इसी से रुपए कर्ज ली थी. बताया जा रहा है कि इसी कर्ज के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका मुख्य आरोपी प्रमोद गिरफ्तार हो गया है. प्रमोद का बेटा अंशु सहित 4 आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

  • NCW is deeply disturbed by reports of a horrific incident in Patna, Bihar. A Dalit woman, brutally assaulted and forced to drink urine remains in critical condition. She had repaid a loan but was relentlessly harassed for more money by the accused.
    We demand that the victim…

    — NCW (@NCWIndia) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय आयोग ने मांगी रिपोर्टः वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर केंद्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की टीम ने बिहार पहुंचकर इस घटना की जांच की है. इस दौरान राज्य के डीजीपी से 3 दिनों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है. साथ ही महिला का मुफ्त चिकित्सा उपचार कराने के लिए कहा है. वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है, जिसमें जांच रिपोर्ट की मांग की है.

  • NHRC notice to the Bihar Government over the reported assault and stripping of a Dalit woman on failing to pay interest on a loan in Patna.

    Details at: https://t.co/0M2cvfAVce

    — NHRC India (@India_NHRC) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है मामलाः बता दें कि घटना 23 सितंबर की है. आरोप है कि शनिवार की रात 10 बजे के आसपास बदमाश घर में घुस गए और महिला के साथ मारपीट की थी. बताया जा रहा है कि महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट की थी और मुंह में पेशाब करने की भी बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है. इसकी जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सियाराम यादव को दी गई थी. छानबीन के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. धारा 341, 323, 325, 307, 354, 504, 506, 34 एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.

Last Updated :Sep 26, 2023, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.