ETV Bharat / bharat

Bihar News: मगरमच्छ ने किशोर को बनाया शिकार तो लोगों ने नदी से पकड़कर बांस से पीट पीटकर मार डाला, देखें VIDEO

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 9:52 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 2:05 PM IST

बिहार के वैशाली में मगरमच्छ ने किशोर को शिकार बनाया. इसके बाद लोगों ने मगरमच्छ को नदी से पकड़कर लाया और पीट पीटकर मार डाला. वन विभाग की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है. मगरमच्छ की पिटाई का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

वैशाली में मगरमच्छ को पीट पीटकर मार डाला

वैशालीः बिहार के वैशाली की एक घटना ने मानवता को तार तार कर दिया. नदी से एक मगरमच्छ को पकड़ कर मार (crocodile killed in vaishali) डाला. इसका किसी ने वीडियो भी बना लिया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे बेरहमी से लोग उसे पीट रहे हैं. लोगों ने इतना पीटा की उसकी तड़प तड़पकर मौत हो गई. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Bagaha News: रिहायशी इलाके के नजदीक नजर आया मगरमच्छों का समूह, ग्रामीणों को सता रहा जान का खतरा

किशोर को मगरमच्छ ने बनाया शिकार: मामला जिले के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र का है. घटना के बारे में बताया जाता है कि गरीबन टोली का एक 14 वर्षीय किशोर नदी में नहाने गया था. इसी दौरान उसे मगरमच्छ ने पकड़ लिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसी घटना से गुस्साए लोगों ने मगरमच्छ को नदी से खोजकर निकाला और लाठी डंडे से पीट पीटकर मार डाला.

गंगा जल लेने गया था किशोरः मृतक की पहचान रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव के अंकित कुमार (14) के रूप में की हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार को अंकित के पिता धर्मेंद्र दास ने बाइक खरीदी थी. मंगलवार को परिवार के लोग बाइक की पूजा करने के लिए खालसा घाट गए थे. बाइक पूजा करने की तैयारी ही चल रही थी. किशोर गंगा नदी में जल लेने गया था. इसी दौरान हादसा हो गया. मगरमच्छ ने उसके पांव पर प्रहार किया. जिसके बाद वह संभल नहीं पाया और उसकी मौत हो गयी.

जांच का निर्देशः जानकारी मिलते ही वैशाली डीएफओ अमिता राज मामले की जांच का निर्देश दिया है. वन कर्मियों को मौके पर जांच के लिए भेजा है. अमिता राज ने बताया कि जैसे ही पता चला है, वन अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं. लोगों से आग्रह है कि ऐसा कोई भी वन प्राणी अगर मिल रहा है, तो कृपया हमें कांटेक्ट करें. उसकी जानकारी हमें दें. हम उसका रेस्क्यू करेंगे.

"एक मगरमच्छ को मार दिया गया है, उसकी पूरी छानबीन की जा रही है. लोगों से भी बात करके रिपोर्ट मांगी जा रही है. वाइल्डलाइफ लॉ का उल्लंघन हुआ है. दोषी पर कार्रवाई होगी. जिनको क्षति हुई है, उसके लिए भी मुझे दुख है, लेकिन बेजुबान प्राणी को मार देने से वह वापस नहीं होगा. मामले में कार्रवाई की जाएगी " - अमिता राज, डीएफओ वैशाली.

Last Updated : Jun 14, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.