ETV Bharat / bharat

Bihar Court Firing : समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए दो कैदी को मारी गोली

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 7:50 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में कोर्ट परिसर में गोलीबारी (Samastipur Court Campus Firing) हुई. बदमाशों ने कोर्ट परिसर में घुसकर दो कैदियों को गोली मार दी. इसके बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर कोर्ट परिसर में गोलीबारी
समस्तीपुर कोर्ट परिसर में गोलीबारी

समस्तीपुर में कोर्ट परिसर में गोलीबारी

समस्तीपुर : बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसका अंदाजा इसे से लगाया जा सकता है कि समस्तीपुर में दनादन गोलीबारी हुई है. जिस तरह से दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के अंदर घुसकर बदमाशों ने कैदियों को गोली मारी है, उससे यही प्रतीत होता है कि यहां लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. बताया जाता है कि लोगों से खचाखच भरे कोर्ट अहाते में घुसकर बदमाशों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. अचानक से हुई फायरिंग के कारण कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई.

ये भी पढ़ें : Samastipur Crime: पंचायती कर रहे थे पूर्व मुखिया, तभी अपराधियों ने सीने में उतार दी ताबड़तोड़ गोलियां

समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग : कोर्ट परिसर में एक पल के लिए किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है और गोलियों की आवाज कहां से आ रही है. फायरिंग शांत हुई तो दो कैदी जख्मी हालत में पड़े हुए थे. गोली लगने से दोनों कैदी बुरी तरह घायल हो गए थे. इसके बाद दोनों को अविलंब इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. गोली लगने से घायल कैदियों में जेल में बंद प्रभात चौधरी नीम चक्र और प्रभात कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा के रहने वाले हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

दोनों कैदी पेशी के लिए लाए गए थे कोर्ट : बताया जाता है कि दोनों की आज कोर्ट में पेशी थी. जेल से दोनों को पेशी के लिए लाया गया था और दोनों कोर्ट के अंदर जाने वाले थे. इससे पहले ही अपराधियों ने दोनों को गोलियों का निशाना बना लिया. कोर्ट परिसर में गोलीबारी की सूचना पर सदर डीएसपी मौके पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के अंदर इस तरह की घटना से लोग सहमें हुए थे. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले. सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय घटना की जांच में जुट गए है.

चोरी और आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद हैं दोनों कैदी : इस मामले को लेकर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि "प्रभात कुमार चौधरी आर्म्स एक्ट और शराब मामले में जेल में बंद है, वहीं प्रभात कुमार तिवारी बाजूपुर पेट्रोल पंप पर चोरी के आरोप में जेल में बंद हैं". दोनों कैदियों को सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. एक कैदी की जांघ में और एक के हाथ में गोली लगी है.

खंगाला जा रहा है सीसीटीवी कैमरा : घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी विनय तिवारी भी सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी कैदियों से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस की एक टीम कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है. पूरे इलाके की नाकाबंदी कर छापेमारी की जा रही है. वहीं कोर्ट में मौजूद अधिवक्ता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

"दो की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दोनों कैदियों पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए".- अमित कुमार, डीएसपी, हेडक्वार्टर

पहले भी कोर्ट परिसरों में गरजी है बंदूकें : यह पहला मौका नहीं है जब बिहार के कोर्ट परिसर में गोलीबारी हुई हो. इससे पहले भी बिहार के अन्य जिलों के कोर्ट में बंदूकें गरजी है. नालंदा, सहरसा, मोतिहारी, हाजीपुर भोजपुर कोर्ट परिसर में भी बदमाशों ने फायरिंग की है. जिसमें पुलिसकर्मी से लेकर कैदी तक निशाने पर रहे हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX
Last Updated : Aug 26, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.