ETV Bharat / bharat

प्यार न करने की दी खौफनाक सजा, पहले किया दुष्कर्म, फिर बनाया वीडियो, मन नहीं भरा तो सिगरेट से दागा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 5:12 PM IST

Love Jihad in Rohtas : बिहार के रोहतास में एक लड़की के साथ प्रताड़ना की इंतहां हो गई. पहले उसे प्यार के जाल में फंसाया गया फिर बनारस लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. युवती ने जब विरोध किया तो उसे सिगरेट से भी दागा. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ धर्म परिवर्तन की भी कोशिश की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में कड़े कानून बनाए गए हैं, बावजूद बिहार में रेप की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है. ताजा मामला बिहार के जिला मुख्यालय सासाराम से जुड़ा है, जहां एक युवती के साथ पहले तो रेप की घटना को अंजाम दिया गया. उसके बाद विरोध करने पर उसके साथ हैवानियत की हद पार करते हुए सिगरेट से जलाया भी गया. यही नहीं अब जब पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध शिकायत की तो अब उसे जान से मारने की अब धमकी मिल रही है.

रोहतास में लव जेहाद : ऐसे में पीड़िता का साफ तौर पर कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह खुदकुशी कर लेगी और सारी जवाब देही पुलिस-प्रशासन की होगी. दरअसल, पूरा मामला लव जेहाद के एंगल से भी जुड़ा है. बताया जाता है कि सासाराम की रहने वाली एक पीड़िता इनवर्टर लेने के लिए डिहरी के पाली रोड स्थित मोनिका नाम के एक बैटरी दुकान में पहुंची थी. जहां उसके ओनर ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

'दुष्कर्म कर सिगरेट से जलाया' : नंबर मिलते ही बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. वो उसके घर आने जाने भी लगा. इसी बीच प्यार के जाल में फंसा कर उसे किसी तरह यूपी के बनारस ले गया. जहां एक होटल में ले गया जहां उसने विरोध किया तो उसके साथ पहले रेप किया. उसके बाद विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं पीड़िता का आरोप है कि उसे सिगरेट से दागा भी गया.

'धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश' : प्रताड़ित करने की हद पर करने के दौरान आरोपी अली अंसारी ने महिला का धर्म परिवर्तन भी करने की कोशिश की. जब उसने इंकार कर दिया तो बीफ तक खिलाने का प्रयास किया गया. फिर जहर देकर मारने की कोशिश भी की गई. पीड़िता का कहना है कि जब उसने महिला थाने में केस दर्ज कराया तो उसके बाद अब उसके तथा उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है कि ''तुम किसी तरह केस उठा लो वरना कहीं के नहीं छोड़ेंगे.''

शिकायत के 15 दिन बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा: हालांकि पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला ने महिला थाना से लेकर रोहतास एसपी के जनता दरबार तक अपनी आपबीती सुनाई, लेकिन घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. इसके बाद महिला ने फेसबुक लाइव आकर पूरे परिवार के साथ खुदकुशी करने की बात भी कही है.

''पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. दोषी की हर हाल में गिरफ्तारी की जाएगी.''- लक्ष्मी पटेल, थानाध्यक्ष, महिला थाना

ये भी पढ़ें-

Samastipur Crime News: रेप मामले के आरोपी ASI ने किया सरेंडर, पीड़िता ने सोशल मीडिया पर उठाया था मामला

Indian national rape in Singapore: सिंगापुर में छात्रा से रेप केस में दोषी भारतीय नागरिक को 16 साल की सजा

अलुवा रेप और हत्या केस: अशफाक आलम दोषी, गुरुवार को सुनायी जायेगी सजा

Last Updated :Nov 6, 2023, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.