Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण आज से शुरू, सात लाख बच्चों ने कराया पंजीकरण

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 8:52 AM IST

corona vaccine for children
कोरोना टीका कॉन्सेप्ट फोटो ()

कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण (Covid-19 vaccination) तेज किया जा रहा है. इसी कड़ी में 15-18 आयुवर्ग के किशोरों को कोविड-19 टीके (corona vaccine for children) लगाए जाएंगे. तीन जनवरी यानी की आज से बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Covid vaccine third January) लगनी शुरू हो जाएगी. कोविन एप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन (CoWIN app registration) जारी है. दो जनवरी की रात 9 बजे तक 6.70 लाख से अधिक किशोरों का कोरोना टीका पंजीकरण (teenager covid vaccine registration) हो चुका है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संबंधित अधिकारियों से कोविड-19 टीकों की गाइडलाइन केस संबंध में बात की.

नई दिल्ली : 15-18 आयुवर्ग के किशोर भी कोरोना टीका (corona vaccine for children) लगवाने के पात्र हो चुके हैं. तीन जनवरी से देश के 38 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों को कोरोना टीका (children covid vaccination centre) लगना शुरू हो जाएगा. कोविन एप पर 15-18 आयु वर्ग के 6.70 लाख से अधिक बच्चों का पंजीकरण (CoWIN app children covid vaccine registration) हो चुका है. टीकाकरण के लिए केवल कोवैक्सीन (Covaxin for children) का ही विकल्प मिलेगा.

कोविन पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं. लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं कक्षा का आईडी कार्ड या 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट का भी प्रयोग किया जा सकता है.

दिल्ली के तिलक नगर में 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए केंद्र स्थापित किया गया है. टीकाकरण केंद्र प्रभारी डॉ समीर ने कहा कि कल से COVID-19 के खिलाफ 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने की तैयारी की गई है.

डॉ समीर ने कहा, 'हमने बच्चों के अनुकूल केंद्र बनाया है. उनके लिए किताबें और संगीत सामग्री जैसी कई व्यवस्थाएं हैं. उनके कोवैक्सीन टीकाकरण के बाद वापसी उपहार भी दिया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'माता-पिता और बच्चों दोनों में उत्साह है, वे पूछताछ के लिए केंद्र का दौरा कर रहे हैं. इस बार, पंजीकरण वॉक-इन या ऑनलाइन किया जा सकता है.

इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों के घालमेल से बचने के लिए 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग टीकाकरण केंद्र, अलग कतारें, अलग सत्र स्थल और अलग टीकाकरण दल बनाने की सलाह दी है.

गौरतलब है कि 27 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों में स्पष्ट किया गया था कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध होगा. इससे पहले 24 दिसंबर को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल को सशर्त मंजूरी दी थी. बता दें कि कोवैक्सीन भारत बायोटेक का स्वदेश निर्मित टीका है.

यह भी पढ़ें- Corona-omicron variant : तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, देश भर में कुल 1525 मामले

हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी 10 जनवरी 2022 से बूस्टर डोज दी जाएगी. पहली डोज की तरह बूस्टर डोज में भी उन्हें तरजीह दी गई है. हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज के लिए उम्र या बीमारी का कोई सर्टिफिकेट देने की कोई जरूरत नहीं है. वो कोविन प्लेटफॉर्म पर पहली और दूसरी डोज की तरह रजिस्ट्रेशन करके बूस्टर डोज ले सकेंगे.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated :Jan 3, 2022, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.