ETV Bharat / bharat

CCL 2023 frist match update: कर्नाटक बुलडोजर्स ने बंगाल टाइगर्स को 8 विकेट से हराया, सीसीएल में रविवार से दर्शकों के लिए टिकट फ्री

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 7:37 PM IST

match ticket free सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 के पहले मुकाबले में कर्नाटक बुलडोजर्स ने बंगाल टाइगर्स के 8 विकेट के हरा दिया है. शनिवार के मैचों के लिए टिकट या पास की व्यवस्था थी. वहीं रविवार के दोनों मुकाबले देखने के लिए रायपुर वालों को न तो पास की जरूरत होगी और न ही टिकट खरीदना होगा. सीसीएल की लोकप्रियता का देखते हुए रविवार के मैच टिकट फ्री किए गए हैं.

CCL 2023 frist match update
कर्नाटक बुलडोजर्स ने बंगाल टाइगर्स को 8 विकेट से हराया

रायपुर/हैदराबाद: राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की धमाकेदार शुरुआत हुई. पहला मैच कर्नाटक बुलडोजर्स और बंगाल टाइगर्स के बीच खेला गया. कर्नाटक की टीम ने दूसरी पारी में मिले 57 रनों को लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है. शनिवार के दूसरे मैच में चेन्नई राइनोज का सामना मुंबई हीरोज की टीम से होगा.

बिना टिकट रविवार के दोनों मैच देख सकेंगे रायपुरवासी: सीसीएल 2023 मैच देखने के लिए अब टिकट या पास की जरूरत नहीं. रायपुर के लोग फ्री में मैच देख सकेंगे. शनिवार के मैचों के लिए टिकट या पास अनिवार्य था. रविवार को होने वाले मैच को रायपुरियंस फ्री में देख सकेंगे. रविवार को पहला मुकाबला केरला स्ट्राइकर्स और तेलगु वारीयर्स के बीच होगा. वहीं दूसरे मैच में भोजपुरी दबंग का सामना पंजाब द शेर से होगा. टिकट और पास अनिवार्य होने के चलते स्टेडियम में बहुत ही कम दर्शक पहुंचे थे. दर्शकों की संख्या को बढ़ाने के लिए अब टिकट फ्री करने का निर्णय लिया गया है.

CCL 2023: टेस्ट फार्मेट में खेला जा रहा टी-20 मैच, जानिए क्या हैं Celebrity Cricket League के नियम और कायदे

टाॅस जीतकर बंगाल ने चुनी थी बल्लेबाजी: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के पहले मुकाबले में कर्नाटक बुलडोजर ने बंगाल टाइगर्स पर जीत के साथ सीजन की शुरुआत की. बुलडोजर्स की टीम ने दूसरी पारी में मिले जीत के लिए 57 के लक्ष्य को बहुत ही आसानी से हासिल करते मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. इससे पहले बंगाल वॉरियर्स ने टॉस जीतकर कर्नाटक बुलडोजर के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

कर्नाटक बुलडोजर्स का स्क्वाड: प्रदीप, राजीव एच, सुदीप किच्चा, सुनील राव, जयराम कार्तिक, प्रताप, प्रसन्ना, शिव राजकुमार, गणेश, कृष्ण, सौरव लोकेश, चंदन, अर्जुन योगी, निरुप भंडारी, नंद किशोर और सागर गौड़ा.

ये रही बंगाल टाइगर्स की टीम: उदय, इंद्राशीष, मोहन, सुमन, जॉय, जो, यूसुफ, जीतू कमल, जेमी, रत्नदीप घोष, आनंद चौधरी, सैंडी, आदित्य रॉय बनर्जी, अरमान अहमद, मंटी, राहुल मजूमदार, गौरव चक्रवर्ती, बोनी और सौरव दास.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.