ETV Bharat / bharat

अमृतसर शिविर में बीएसएफ कर्मी ने की गोलीबारी, पांच जवानों की मौत

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 4:01 PM IST

पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के शिविर में एक कर्मी ने रविवार को कथित रूप से गोलीबारी कर दी, जिससे बीएसएफ के पांच जवानों की मौत हो गई.

five soldiers killed bsf camp
बीएसएफ कर्मी ने की गोलीबारी

नई दिल्ली/अमृतसर : पंजाब के सीमावर्ती शहर अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के शिविर में एक कर्मी ने रविवार को कथित रूप से गोलीबारी कर दी (BSF personnel opened fire in Amritsar camp), जिससे बीएसएफ के कम से कम पांच कर्मियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न साढ़े नौ से पौने 10 बजे के बीच उस समय हुई जब कांस्टेबल सातेप्पा एसके ने अपनी सर्विस राइफल से अपने पांच कर्मियों पर कथित रूप से गोलीबारी कर दी.

अधिकारियों ने बताया कि जिन कर्मियों की मौत हुई, उनमें गोलीबारी करने वाला जवान भी शामिल है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने स्वयं को गोली मारी या वह किसी अन्य की गोलीबारी में मारा गया. यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से करीब 12-13 किलोमीटर दूर खासा इलाके में 144वीं बटालियन के परिसर में हुई. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर में बल के एक शिविर पर एक जवान की गोलीबारी में पांच बीएसएफ कर्मियों की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई.

यह भी पढ़ें-गोलियां बरसाने वाले CRPF जवान ने कहा-पत्नी पर भद्दे कमेंट करते थे, इसलिए साथियों को मारा

गोलीबारी में घायल हुए छठे जवान की स्थिति गंभीर है और वह अस्पताल में भर्ती है. गोलीबारी की चपेट में आने वालों में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल रैंक के कर्मी शामिल हैं. प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' का आदेश दिया गया है. अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि आरोपी ने अपने सहकर्मियों पर गोलियां क्यों चलाईं. उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

Last Updated : Mar 6, 2022, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.